लखनऊ: प्रियंका गांधी के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी लगातार प्रवासी मजदूरों के लिए फूड पैकेट उपलब्ध करा रही है. प्रियंका गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से प्रवासी मजदूरों को भोजन और जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी सरोजिनी नगर इलाके के शहीद पथ पर अपनी टीम के साथ प्रवासी मजदूरों को फूड पैकेट बांट रहे थे.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. कांग्रेस प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उनकी मदद करना चाहती है. वहीं प्रदेश सरकार ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर मुकदमा कर उन्हें जेल में डाल दिया है.
उन्होंने बसों को लेकर चल रही राजनीति पर कहा कि प्रदेश की सरकार तानाशाही पर उतारू है. हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू प्रवासी मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे थे, उनको जबरन फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेज दिया है. कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से अपील करती है कि जल्द से जल्द हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल से रिहा करें.
प्रदेश अध्यक्ष को जेल से न छोड़े जाने पर आगे की रणनीति के बारे में पूछने पर जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि प्रियंका गांधी का निर्देश है कि पहले प्रवासी मजदूरों की समस्याओं पर फोकस करें और ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को राहत सामग्री उपलब्ध कराएं.