लखनऊ : कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने मथुरा गैंगरेप मामले (Mathura Gangrape Case) पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी के राज में अपराध दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब महिलाओं के साथ अपराध नहीं हों.
आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) ने कहा कि मथुरा के कोसीकला में दारोगा भर्ती परीक्षा देकर वापस लौट रही बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात योगी सरकार के मुंह पर काला धब्बा है. यह घटना साबित करती है कि राज्य में दिन में भी चलना सुरक्षित नहीं है.
इसे भी पढ़ें - सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही महिला से चलती कार में गैंगरेप...
उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात 12 बजे सुरक्षा का वादा कर रहे थे. प्रदेश को नंबर वन बताकर झूठा प्रोपेगेंडा फैलाते रहे. देश के गृहमंत्री अमित शाह दूरबीन लेकर अपराध ढूंढते हैं लेकिन जिम्मेदार पद पर बैठकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को राज्य में जंगलराज और महिलाओं पर अत्याचार दिखायी नहीं देता. आराधना मिश्रा ने कहा कि गृहमंत्री को दूरबीन नहीं अपने विभाग के आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए. भाजपा सरकार की अकर्मण्यता के चलते अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर 1 बन गया है. ऐसा कोई दिन नहीं जाता, जब महिलाओं के साथ बलात्कार या अपराध की घटना नहीं होती हो.
इसे भी पढ़ें - मथुरा गैंगरेप केसः दोस्त ने ही साथियों के साथ दिया था घटना अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि योगी सरकार की नियत महिला विरोधी है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई जघन्य घटनाओं में हर बार सरकार पीड़ित के साथ खड़ी होने के बजाय बलात्कारियों और अपराधियों के साथ खड़ी नजर आती है. यह उसी का नतीजा है कि मथुरा के कोसीकला में बेटी भाजपा संरक्षित दरिंदों का शिकार बन गयी. जो बेटी दारोगा बनकर आत्मनिर्भर बनना चाहती थी, वह जंगलराज का शिकार हो जाती है. यह राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था और मुख्यमंत्री की असफलता है.
इसे भी पढ़ें - मथुरा गैंगरेप मामला : पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की, अस्पताल में भर्ती
एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि महिला अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश नंबर 1 बन गया है. चाहे वह साल 2018 के 59,445 महिला अपराध के आंकड़े हों, उसमें भी नंबर 1, 2019 के 59,853 घटनाओं के साथ नंबर 1 और 2020 के 49,385 घटनाओं के साथ प्रदेश देश में नंबर 1 बन गया. इसमें 46 प्रतिशत अपराध 2021 में और बढ़ गया. क्या यह आंकड़े मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को दिखाई नहीं देते.
आराधना मिश्रा ने कहा कि उन्नाव का कुलदीप सेंगर कांड हो या शाहजहांपुर का चिन्मयानंद कांड और हाथरस में गैंगरेप पीड़िता को रात 2ः30 बजे पेट्रोल डालकर जला देना, सभी में सरकार बलात्कारियों के साथ खड़ी नजर आयी. कानपुर के शेल्टर होम की घटना कोई भूला नहीं है, जहां नाबालिग बच्चियां कोरोना जांच में गर्भवती मिलीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप