ETV Bharat / state

मैनपुरी दुष्कर्म कांड में सीबीआई जांच कराए सरकार: आराधना मिश्रा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में विद्यालय की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में सरकार को तत्काल सीबीआई जांच करानी चाहिए.

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 3:57 PM IST

Etv Bharat
आराधना मिश्रा मोना.

लखनऊ: मैनपुरी के नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. साथ ही कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दे.

आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

आराधना मिश्रा मोना ने योगी सरकार पर कसा तंज
आराधना मिश्रा मोना ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की चिट्ठी लिखने के बाद सरकार हरकत में आई और मामले की जांच शुरू हुई है. सरकार की इस हरकत से यह स्पष्ट हो गया कि पिछले 2 महीने के दौरान सरकारी अमला जानबूझकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में बाधा उत्पन्न कर रहा था. पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसके बाद छात्रा की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी आखिर किसके दबाव में मामले का खुलासा करने से कतराते रहे हैं. साथ ही कहा कि आखिर क्यों पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई. इस मामले की जांच किया जाना बेहद जरूरी है.

पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने भी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के मामले में असंवेदनशील रुख दिखाया है. केवल सीबीआई जांच की संस्तुति कर देना ही काफी नहीं है. आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी को चिट्ठी न लिखी होती तो सरकार को याद ही न आता है, कि उसने सीबीआई जांच की सिफारिश कर रखी है. सरकार के आदेश पर अब जांच शुरू हुई है तो नए तथ्य सामने आ रहे हैं. सरकार को चाहिए कि तुरंत मामले की सीबीआई जांच शुरू कराए और पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे. साथ ही नवोदय विद्यालय की छात्रा के माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षा भी प्रदान की जाए.

लखनऊ: मैनपुरी के नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है. कांग्रेस पार्टी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए. साथ ही कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दे.

आराधना मिश्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

आराधना मिश्रा मोना ने योगी सरकार पर कसा तंज
आराधना मिश्रा मोना ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की चिट्ठी लिखने के बाद सरकार हरकत में आई और मामले की जांच शुरू हुई है. सरकार की इस हरकत से यह स्पष्ट हो गया कि पिछले 2 महीने के दौरान सरकारी अमला जानबूझकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में बाधा उत्पन्न कर रहा था. पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिसके बाद छात्रा की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि मैनपुरी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी आखिर किसके दबाव में मामले का खुलासा करने से कतराते रहे हैं. साथ ही कहा कि आखिर क्यों पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई. इस मामले की जांच किया जाना बेहद जरूरी है.

पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने भी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के मामले में असंवेदनशील रुख दिखाया है. केवल सीबीआई जांच की संस्तुति कर देना ही काफी नहीं है. आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी को चिट्ठी न लिखी होती तो सरकार को याद ही न आता है, कि उसने सीबीआई जांच की सिफारिश कर रखी है. सरकार के आदेश पर अब जांच शुरू हुई है तो नए तथ्य सामने आ रहे हैं. सरकार को चाहिए कि तुरंत मामले की सीबीआई जांच शुरू कराए और पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे. साथ ही नवोदय विद्यालय की छात्रा के माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षा भी प्रदान की जाए.

Intro:लखनऊ. मैनपुरी के नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार पर लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है कांग्रेस पार्टी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बुधवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच तुरंत करानी चाहिए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए.


Body:मैनपुरी कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेश विधानमंडल दल नेता ने मीडिया से कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की चिट्ठी लिखने के बाद सरकार हरकत में आई और मामले की जांच शुरू हुई है उससे यह स्पष्ट हो गया कि पिछले 2 महीने के दौरान सरकारी अमला जानबूझकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में बाधा उत्पन्न कर रहा था पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की लेकिन अब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट से स्पष्ट हो गया है कि नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ था और उसके बाद उसकी हत्या की गई है उन्होंने कहा कि मैनपुरी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी आखिर किसके दबाव में मामले का खुलासा करने से कतराते रहे क्यों पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई इस सब की भी जांच की जानी जरूरी है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचार के मामले में असंवेदनशील रुख दिखाया है केवल सीबीआई जांच की संस्तुति कर देना ही काफी नहीं है सरकार खुद अपने वादे भूल गई अगर प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार की आवाज उठाई होती मुख्यमंत्री को चिट्ठी न लिखा होता तो सरकार को याद ही ना आता है कि उसने सीबीआई जांच की सिफारिश कर रखी है सरकार के आदेश पर अब जांच शुरू हुई है तो नए तथ्य सामने आ रहे हैं जो सब बता रहे हैं पीड़ित परिवार जो सवाल उठा रहा था वह जायज थे उनके साथ नाइंसाफी की जा रही थी ऐसे में सरकार को चाहिए कि तुरंत मामले की सीबीआई जांच शुरू कराए पीड़ित परिवार को कम से कम ₹10000000 का मुआवजा दिया जाए और नवोदय विद्यालय की छात्रा के माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों को सुरक्षा भी प्रदान की जाए क्योंकि उन्हें ऐसे लोगों से खतरा बना हुआ है जो इस मामले में दोषी हैं और लगातार उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।

बाइट/ आराधना मिश्रा मोना कांग्रेस विधानमंडल दल नेता


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.