लखनऊः यूपी कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने कहा है कि सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकार को फायदा पहुंचा है. दरअसल, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के तीन बार सीएम रहे मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवा ली. इसके बाद मंगलवार को उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वैक्सीन लगवाने का एलान कर दिया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से भी वैक्सीन लगवाने की बात कही है. अखिलेश के अब वैक्सीन लगवाने के बयान पर यूपी कांग्रेस के नेता अंशू अवस्थी ने उन पर कटाक्ष किया है.
अखिलेश ने पहुंचाया था भाजपा को फायदा भ्रम फैलाकर पहुंचाया भाजपा को फायदाकांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन पर बिल्कुल भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. टीके पर जो राजनीति हो रही है वह ठीक नहीं है. निश्चित तौर पर बड़ी मेहनत से हमारे वैज्ञानिकों ने टीका बनाया है. ये उनकी उपलब्धि है. कांग्रेस पार्टी लगातार इसकी मांग कर रही थी कि पूरे देश में शीघ्रता से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगे, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके. राजनेताओं की जिम्मेदारी है कि ऐसे बयान न दें जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बने. इसको लेकर सीधे तौर पर यह बात समझ आती है कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई. वह इसलिए कि केंद्र सरकार व भाजपा सरकार टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही थीं. ऐसे में अखिलेश यादव ने बयान दिया, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बने और लोग टीका न लगवाएं ताकि शॉर्टेज न दिखे. कहने का अर्थ है कि कहीं न कहीं जो लोग भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे थे, वह भाजपा सरकार को फायदा पहुंचा रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः जुलाई से ऑनलाइन बनेगा डीएल, आरटीओ जाने का झंझट खत्म
अखिलेश यादव ने किया था विरोध
बता दें कि जनवरी माह में अखिलेश यादव ने ही इसे भाजपा की वैक्सीन बताकर वैक्सीन न लगवाने का एलान किया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी वैक्सीन न लगवाने की अपील की थी. फिलहाल अवधेश यादव ने भी टीकाकरण कराने का फैसला लिया है.