लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार की शाम बालकनी में खड़े होकर कोरोना सेनानियों के सम्मान में ताली बजाई. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को गरीब व मजदूरों के लिए जल्द से जल्द पैकेज का एलान भी करनी चाहिए. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग भी की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शाम पांच बजे के बाद अपने लखनऊ स्थित विधायक निवास की बालकनी में खड़े होकर कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के चिकित्सकों नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान में ताली बजाई. उन्होंने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्यकर्मी लोगों की जान बचाने और मानवता की रक्षा के लिए मेहनत कर रहे हैं. वह सैलूट करने के लायक हैं.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: जनता कर्फ्यू के समर्थन में डिप्टी सीएम समेत इन मंत्रियों ने बजाए शंख व थालियां
इसके साथ ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मजदूरों, ठेला खोमचा लगाने वालों की आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जाए. सभी सीएचसी, पीएचसी के स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं और वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की जाए, जिससे किसी भी पीड़ित को इलाज की कमी से जान न गंवानी पड़े.