ETV Bharat / state

MSME ऋण का ब्यौरा सार्वजनिक करे योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू - congress leader ajay kumar lallu

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने आनन-फानन में उद्यमियों को जो कर्ज देने का एलान किया है, वो शंका पैदा करता है. साथ कहा है कि मैं सरकार ने मांग करता हूं कि इन उद्यमियों के नाम और काम सार्वजनिक किए जाए.

लखनऊ ताजा समाचार
MSME ऋण का ब्यौरा सार्वजनिक करे योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : May 15, 2020, 1:56 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार की ओर से गुरुवार को एमएसएमई उद्योगों को बांटे जाने वाले कर्ज को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार बांटे गए कर्ज का ब्यौरा सार्वजनिक करें.

'योगी सरकार का बताए ऋण के लाभार्थी कौन हैं'
बता देंं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार की शाम एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने सूक्ष्म लघु और मझोले उद्योगों को ऋण देने की घोषणा की. साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आनन-फानन 57,000 उद्यमियों को दो हजार दो करोड़ रुपये का कर्ज देने का एलान भी कर दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह काम आश्चर्यजनक होने के साथ ही शंका भी उत्पन्न करता है. साथ ही कहा कि आखिर 24 घंटे में इतनी बड़ी राशि बांटी गई है, तो प्रदेश में इस योजना के लाभार्थी कौन है.

'उद्यमियों के नाम और पते किए जाए सार्वजनिक'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार को यह आंकड़ा सार्वजनिक करना चाहिए. साथ ही जनता को बताना चाहिए कि इतने उद्यमियों को ऋण देने के आंकड़े उसे कैसे मिले. साथ ही कहा कि कब सरकार को ऐसे उद्यमियों के प्रस्ताव मिले और ऋण देने के लिए क्या मानक अपनाए गए. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उन उद्यमियों के नाम पते क्या हैं और उनके माध्यम से कितना रोजगार मिलने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786

'बैलेंस शीट का रिकॉर्ड भी किया जाए सार्वजनिक'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ऐसे उद्यमियों की बैलेंस शीट का रिकॉर्ड भी सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज में पारदर्शिता की उम्मीद की जाती है. साथ ही अगर सरकार यह सब बताने में आनाकानी करती है तो शंका पैदा होना स्वाभाविक है. साथ ही ऐसे में इसे आंकड़ेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं कहा जाएगा.

लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार की ओर से गुरुवार को एमएसएमई उद्योगों को बांटे जाने वाले कर्ज को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार बांटे गए कर्ज का ब्यौरा सार्वजनिक करें.

'योगी सरकार का बताए ऋण के लाभार्थी कौन हैं'
बता देंं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार की शाम एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार ने सूक्ष्म लघु और मझोले उद्योगों को ऋण देने की घोषणा की. साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आनन-फानन 57,000 उद्यमियों को दो हजार दो करोड़ रुपये का कर्ज देने का एलान भी कर दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का यह काम आश्चर्यजनक होने के साथ ही शंका भी उत्पन्न करता है. साथ ही कहा कि आखिर 24 घंटे में इतनी बड़ी राशि बांटी गई है, तो प्रदेश में इस योजना के लाभार्थी कौन है.

'उद्यमियों के नाम और पते किए जाए सार्वजनिक'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार को यह आंकड़ा सार्वजनिक करना चाहिए. साथ ही जनता को बताना चाहिए कि इतने उद्यमियों को ऋण देने के आंकड़े उसे कैसे मिले. साथ ही कहा कि कब सरकार को ऐसे उद्यमियों के प्रस्ताव मिले और ऋण देने के लिए क्या मानक अपनाए गए. उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उन उद्यमियों के नाम पते क्या हैं और उनके माध्यम से कितना रोजगार मिलने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786

'बैलेंस शीट का रिकॉर्ड भी किया जाए सार्वजनिक'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि ऐसे उद्यमियों की बैलेंस शीट का रिकॉर्ड भी सरकार को सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार के कामकाज में पारदर्शिता की उम्मीद की जाती है. साथ ही अगर सरकार यह सब बताने में आनाकानी करती है तो शंका पैदा होना स्वाभाविक है. साथ ही ऐसे में इसे आंकड़ेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं कहा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.