ETV Bharat / state

टूट रही सपा और बिखर रही भाजपा: अजय कुमार लल्लू - सपा

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने कांग्रेस (Congress) पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी टूट रही है और सत्ताधारी भाजपा पूरी तरह बिखर रही है.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 8:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) टूट रही है और सत्ताधारी भाजपा (Bharatiya Janata Party) पूरी तरह बिखर रही है. उन्होंने कहा कि बारी-बारी से आम लोगों को भ्रमित कर सत्ता में आने वाले सपा व भाजपा जैसे दलों के भ्रष्टाचार, अपराध, घोटालेबाजी के कारण जनता ऊब चुकी है. संकट के विपरीत काल में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जनता के मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है. सेवा सत्याग्रह के माध्यम से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की विभीषिका में उसके कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हैं. ये सभी उन्होंने शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव के कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान कही.

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार और सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

बारी-बारी से किया जनादेश का अपमान

अजय कुमार लल्लू ने सपा व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले तीन दशकों से इन्होंने बारी-बारी से जनादेश का अपमान किया है. प्रदेश को बदहाल, बेरोजगारों से धोखा, नौकरियों में घोटाले, भर्तियों को लटकाए रखने व अपराधियों को खुलकर संरक्षण देकर प्रदेश की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी मजबूत विचारधारा व जनसरोकारों के बूते प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में जनादेश प्राप्त करने में सफल रहेगी. प्रदेश के गौरव को पुनः स्थापित कर बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाकर महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और किसानों को उत्पीड़न से मुक्त वातावरण में विकास के मार्ग पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के जनविरोधी शासनकाल में हत्या, सामूहिक बलात्कार, महिला उत्पीड़न, लूट, बेरोजगारी, महंगाई के विरुद्ध प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में चट्टान की तरह अडिग होकर कांग्रेस संघर्ष कर रही है.

भाजपा ने सरकारी कोष का दुरुपयोग किया

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा सरकार ने जनता की सेवा करने के स्थान पर सरकारी कोष का दुरुपयोग अपनी छवि चमकाने में किया. उन्होंने कहा कि इलाज न दे पाने वाली भाजपा की योगी सरकार ने संक्रमण से चिरनिद्रा में लीन मृतकों का अंतिम संस्कार भी सम्मानजनक धार्मिक रीति रिवाजों से कराने का मौका नहीं दिया. जनता की भावनाओं व जनादेश का अपमान कर लोकतंत्र का गला घोंटने वाले दलों से तंग जनता कांग्रेस पर निश्चित रूप से भरोसा करेगी.

'संकट के समय कांग्रेस ही एकमात्र दल है'

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में संकट के समय कांग्रेस ही एकमात्र दल है, जो सड़कों पर संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है. वही (कांग्रेस) प्रदेश को तबाही, बर्बादी के दलदल से निकाल सकती है. बता दें कि एक दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुई पत्नी पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने भी शनिवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

इसे भी पढ़ें- भाजपा को सताने लगा है आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डरः शिवपाल यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) टूट रही है और सत्ताधारी भाजपा (Bharatiya Janata Party) पूरी तरह बिखर रही है. उन्होंने कहा कि बारी-बारी से आम लोगों को भ्रमित कर सत्ता में आने वाले सपा व भाजपा जैसे दलों के भ्रष्टाचार, अपराध, घोटालेबाजी के कारण जनता ऊब चुकी है. संकट के विपरीत काल में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जनता के मुद्दों पर सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है. सेवा सत्याग्रह के माध्यम से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की विभीषिका में उसके कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हैं. ये सभी उन्होंने शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव के कांग्रेस की सदस्यता लेने के दौरान कही.

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार और सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

बारी-बारी से किया जनादेश का अपमान

अजय कुमार लल्लू ने सपा व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले तीन दशकों से इन्होंने बारी-बारी से जनादेश का अपमान किया है. प्रदेश को बदहाल, बेरोजगारों से धोखा, नौकरियों में घोटाले, भर्तियों को लटकाए रखने व अपराधियों को खुलकर संरक्षण देकर प्रदेश की उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी मजबूत विचारधारा व जनसरोकारों के बूते प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में जनादेश प्राप्त करने में सफल रहेगी. प्रदेश के गौरव को पुनः स्थापित कर बदहाल व्यवस्था को पटरी पर लाकर महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और किसानों को उत्पीड़न से मुक्त वातावरण में विकास के मार्ग पर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के जनविरोधी शासनकाल में हत्या, सामूहिक बलात्कार, महिला उत्पीड़न, लूट, बेरोजगारी, महंगाई के विरुद्ध प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में चट्टान की तरह अडिग होकर कांग्रेस संघर्ष कर रही है.

भाजपा ने सरकारी कोष का दुरुपयोग किया

अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा सरकार ने जनता की सेवा करने के स्थान पर सरकारी कोष का दुरुपयोग अपनी छवि चमकाने में किया. उन्होंने कहा कि इलाज न दे पाने वाली भाजपा की योगी सरकार ने संक्रमण से चिरनिद्रा में लीन मृतकों का अंतिम संस्कार भी सम्मानजनक धार्मिक रीति रिवाजों से कराने का मौका नहीं दिया. जनता की भावनाओं व जनादेश का अपमान कर लोकतंत्र का गला घोंटने वाले दलों से तंग जनता कांग्रेस पर निश्चित रूप से भरोसा करेगी.

'संकट के समय कांग्रेस ही एकमात्र दल है'

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में संकट के समय कांग्रेस ही एकमात्र दल है, जो सड़कों पर संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश को कांग्रेस की जरूरत है. वही (कांग्रेस) प्रदेश को तबाही, बर्बादी के दलदल से निकाल सकती है. बता दें कि एक दिन पूर्व कांग्रेस में शामिल हुई पत्नी पंखुड़ी पाठक के पति अनिल यादव ने भी शनिवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

इसे भी पढ़ें- भाजपा को सताने लगा है आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डरः शिवपाल यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.