ETV Bharat / state

सीएम ने पहले दिन से लगा लिया काला चश्मा, अधिकारियों ने बरगलाया: अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी पर निशाना

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू (ajay kumar lallu) ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने काला चश्मा लगा रखा है. अधिकारियों द्वारा उन्हें बरगलाया गया है.

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू.
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू.
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:11 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (ajay kumar lallu) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी ने हाहाकर मचा रखा है. लाखों लोग बेघर हो गए. बेड, ऑक्सीजन और दवाई के अभाव में दम तोड़ दिया. बहुत सारे विधायकों, मंत्रियों ने इस संघर्ष के दौरान महामारी में दम तोड़ दिया. उनके परिजनों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश के मुखिया को तब भी सब कुछ सही लग रहा है. उन्होंने पहले दिन से ही काला चश्मा पहन रखा है. अधिकारी जिस तरह से उन्हें समझाते हैं, वहीं ठीक मान लेते हैं.

प्रदेश में स्थिति ठीक नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के 18 मंडलों और 75 जनपदों की समीक्षा बैठक में गए थे. उन्होंने पहले दिन से काला चश्मा लगाया था. उसी चश्मे के आधार पर अधिकारियों ने जनपदों की समीक्षा बैठकों में बताया कि सब ठीक-ठाक है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कहीं कोई कमी नहीं है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री अस्पतालों के निरीक्षण में गए, जिन अस्पतालों का निरीक्षण करके आए उनके जाने के बाद तमाम अस्पतालों में ताले लटके नजर आए. मुख्यमंत्री का काला चश्मा अभी तक नहीं उतर पाया है. उसी काले चश्मे के आधार पर उत्तर प्रदेश की जनता को यह बार-बार कहते रहे कि सब ठीक-ठाक है.

हवाई यात्रा से जनता के पैसे की बर्बादी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हवाई जहाज की यात्रा जनता के पैसे की बर्बादी है. मुख्यमंत्री का यह कहना कि सब ठीक-ठाक है, उनकी दूरदर्शिता पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है.

पढ़ें- हैरानी नहीं हकीकत! अलीगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम 'भूत' की है ड्यूटी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (ajay kumar lallu) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी ने हाहाकर मचा रखा है. लाखों लोग बेघर हो गए. बेड, ऑक्सीजन और दवाई के अभाव में दम तोड़ दिया. बहुत सारे विधायकों, मंत्रियों ने इस संघर्ष के दौरान महामारी में दम तोड़ दिया. उनके परिजनों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश के मुखिया को तब भी सब कुछ सही लग रहा है. उन्होंने पहले दिन से ही काला चश्मा पहन रखा है. अधिकारी जिस तरह से उन्हें समझाते हैं, वहीं ठीक मान लेते हैं.

प्रदेश में स्थिति ठीक नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के 18 मंडलों और 75 जनपदों की समीक्षा बैठक में गए थे. उन्होंने पहले दिन से काला चश्मा लगाया था. उसी चश्मे के आधार पर अधिकारियों ने जनपदों की समीक्षा बैठकों में बताया कि सब ठीक-ठाक है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. कहीं कोई कमी नहीं है. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री अस्पतालों के निरीक्षण में गए, जिन अस्पतालों का निरीक्षण करके आए उनके जाने के बाद तमाम अस्पतालों में ताले लटके नजर आए. मुख्यमंत्री का काला चश्मा अभी तक नहीं उतर पाया है. उसी काले चश्मे के आधार पर उत्तर प्रदेश की जनता को यह बार-बार कहते रहे कि सब ठीक-ठाक है.

हवाई यात्रा से जनता के पैसे की बर्बादी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की हवाई जहाज की यात्रा जनता के पैसे की बर्बादी है. मुख्यमंत्री का यह कहना कि सब ठीक-ठाक है, उनकी दूरदर्शिता पर एक सवालिया निशान खड़ा करता है.

पढ़ें- हैरानी नहीं हकीकत! अलीगढ़ वैक्सीनेशन सेंटर पर एएनएम 'भूत' की है ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.