ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी का बीजेपी पर वार, कहा- किसानों से सबकुछ छीना जा रहा - कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी ने किसानों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी
कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 4:14 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कृषि कानूनों का विरेाध कर रहे किसानों पर वाटर कैनन चलाने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है. किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजाकर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं.

मेहनतकश समुदाय का दर्द क्या जाने भाजपा सरकार
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अन्नदाताओं के खिलाफ लाठी, गोली चलाने वाली भाजपा सरकार मेहनतकश समुदाय का दर्द क्या जाने. कोरोना काल में जहां अडानी अम्बानी की आय 150 गुना बढ़ी, तो वहीं योगी सरकार में गन्ने के मूल्यों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. उनकी उत्पादन लागत बिजली, उर्वरक, कीटनाशक, डीजल आदि की वजह से बढ़ी है. किसानों के गन्ने का पिछला भुगतान अभी नहीं हुआ है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकारों के एजेंडे में किसान मजदूर कभी था ही नहीं.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नए कृषि कानून जो बनाए गए हैं, वह सब किसानों के हितों पर कुठाराघात है. इसके चलते किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आई थी तो उसने एलान किया था कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में कर देंगे. भुगतान में देरी होने पर उन्हें ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा, लेकिन आज साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी योगी सरकार ने गन्ना किसानों का पूरा भुगतान नहीं किया है. आज जब गन्ना किसानों की लागत राशि पहले के मुकाबले दोगुना बढ़ गई है उसका पिछला बकाये का भुगतान नहीं हुआ है. किसान कर्ज लेकर खेती करने के लिए विवश हैं और कर्ज के मकड़जाल में फंसता जा रहा है.

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कृषि कानूनों का विरेाध कर रहे किसानों पर वाटर कैनन चलाने पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी करार दिया. उन्होंने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है. किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजाकर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं.

मेहनतकश समुदाय का दर्द क्या जाने भाजपा सरकार
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अन्नदाताओं के खिलाफ लाठी, गोली चलाने वाली भाजपा सरकार मेहनतकश समुदाय का दर्द क्या जाने. कोरोना काल में जहां अडानी अम्बानी की आय 150 गुना बढ़ी, तो वहीं योगी सरकार में गन्ने के मूल्यों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. उनकी उत्पादन लागत बिजली, उर्वरक, कीटनाशक, डीजल आदि की वजह से बढ़ी है. किसानों के गन्ने का पिछला भुगतान अभी नहीं हुआ है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकारों के एजेंडे में किसान मजदूर कभी था ही नहीं.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि नए कृषि कानून जो बनाए गए हैं, वह सब किसानों के हितों पर कुठाराघात है. इसके चलते किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब सत्ता में आई थी तो उसने एलान किया था कि गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में कर देंगे. भुगतान में देरी होने पर उन्हें ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा, लेकिन आज साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी योगी सरकार ने गन्ना किसानों का पूरा भुगतान नहीं किया है. आज जब गन्ना किसानों की लागत राशि पहले के मुकाबले दोगुना बढ़ गई है उसका पिछला बकाये का भुगतान नहीं हुआ है. किसान कर्ज लेकर खेती करने के लिए विवश हैं और कर्ज के मकड़जाल में फंसता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.