लखनऊ: भाजपा की केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस अगले महीने दिसंबर में दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को प्रदेश के सभी जिला और शहर अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई. जिसमें रैली की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान और रोहित चौधरी मौजूद रहे.
बैठक में तय किया गया कि सभी जिला और शहर अध्यक्ष अपने क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों से कम से कम 10 ऐसे लोगों का नाम बताएंगे जो दिल्ली की रैली में 10-10 लोगों को लेकर जरूर पहुंचेंगे. इस तरह हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 100 लोग दिल्ली जाएंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 5000 लोग इस रणनीति के तहत दिल्ली पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: हरिवंशराय बच्चन के जन्मदिवस पर दिखी उनकी यादों की एक छोटी सी झलक
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पाण्डेय के अनुसार केंद्र की भाजपा सरकार रोजगार से लेकर आर्थिक विकास तक हर मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है. सरकार के काम करने का तरीका तानाशाही से भरा हुआ है. लोकतंत्र की हत्या करना भारतीय जनता पार्टी का राजनीतिक शगल बन चुका है. ऐसे में विपक्ष की ओर से मजबूत प्रतिरोध दर्ज कराया जाना जरूरी है. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में विशाल रैली करने का फैसला किया है.
14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली पार्टी की विशाल रैली को लेकर ये बैठक बुलाई गई. रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसे लेकर चर्चा की गई.
-डॉ. उमा शंकर पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस