लखनऊ: प्रदेश की राजनीति में चौथी पायदान पर खड़ी कांग्रेस ने 11 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई दिग्गजों ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं से माहौल बनाने की कोशिश की है.
क्या कांग्रेस जीत पाएगी मतदाताओं का दिल
पिछले कई सालों में पहली बार कांग्रेस विधानसभा का उपचुनाव भी पूरी ताकत से लड़ती दिखाई दे रही है. 11 अक्टूबर को कार्यभार ग्रहण करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने लगातार चुनावी दौरे कर कांग्रेस प्रत्याशियों को चर्चा में ला दिया है. 14 अक्टूबर को आगरा जेल में पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात करने के बाद वह शाम को कानपुर की गोविंद नगर सीट पर पार्टी प्रत्याशी की चुनावी सभा को संबोधित करते दिखाई दिए.
15 अक्टूबर को मऊ की घोसी विधानसभा सीट, 16 अक्टूबर को लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट, 17 अक्टूबर को रामपुर खास की सीट, 18 अक्टूबर को सहारनपुर में गंगोह विधानसभा सीट और 19 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में इगलास सीट पर पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें-इस गांव के ग्रामीण रह गये प्रधानमंत्री आवास योजना से अछूते
कई दिग्गज नेताओं ने किया चुनाव प्रचार
दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी 12, 14, 16 और 17 अक्टूबर को जैदपुर, प्रतापगढ़, मानिकपुर और गोविंद नगर में जनसभाओं को संबोधित किया. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा भी जैदपुर, बलहा और प्रतापगढ़ पहुंची.
इसी तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी 13 और 14 अक्टूबर को जयपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव बाजीराव अखाड़ा, सचिन नाईक राणा, गोस्वामी धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी ने भी लगभग सभी विधानसभा सीटों पर जाकर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया चुनाव प्रचार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जैदपुर, प्रतापगढ़ और मानिकपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया. कांग्रेस के इस आक्रामक प्रचार अभियान से दूसरे दलों के प्रत्याशियों में खलबली मच गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिस तरह से पहली बार कांग्रेस ताल ठोककर चुनाव मैदान में उतरी है. इसका फायदा उसे जनाधार बढ़ने के साथ ही सीटों की जीत के तौर पर भी मिल सकता है.