लखनऊ: झांसी जिले में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में कांग्रेस ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने एनकाउंटर केस की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठाएं हैं, जिसके लिए न्यायिक जांच अवश्य की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस मुठभेड़ में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मिलने झांसी जाएंगे अखिलेश यादव
सरकार से की न्याय की मांग
संदिग्ध एनकाउंटरों की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार की छवि बिगड़ गई है. झांसी एनकाउंटर को लेकर सरकार को पूरे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक झांसी के पुष्पेंद्र एनकाउंटर मामले की न्यायिक जांच नहीं होगी, तब तक यह तय नहीं हो सकता है कि सच्चाई क्या है? पुलिस एनकाउंटर की जो कहानी सुना रही है और पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जो बातें कही हैं, उनमें काफी विरोधाभास है. योगी सरकार में हो रहे एनकाउंटर पर पहले भी अदालत में सवाल उठाए जा चुके हैं. ऐसे में न्यायिक जांच ही एकमात्र सहारा है. सरकार ने अगर न्यायिक जांच कराने का फैसला नहीं किया तो विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी.