लखनऊ: अयोध्या और गोरखपुर में लड़कियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर प्रदेश सरकार पर कांग्रेस पार्टी हमलावर है. कांग्रेस ने अपना प्रतिनिधिमंडल दोनों जिलों में भेजने का एलान किया है.
इस वजह से कांग्रेस ने तय किया है कि उसका प्रतिनिधिमंडल जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा और दोषियों को दंड दिलाने के लिए उनके संघर्ष में साथी बनेगा. प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पीड़ित परिवार की लड़ाई सड़क से लेकर विधानसभा तक लड़ने के लिए तैयार है.
अयोध्या जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के सदस्य
प्रतिनिधिमंडल में हुए शामिल पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रदीप नरवाल, अनुसूचित जाति विभाग प्रभारी उत्तर प्रदेश आलोक प्रसाद पासी, प्रदेश महासचिव कांग्रेस राम सजीवन निर्मल, पूर्व विधायक कांग्रेस प्रदीप कोरी, सचिव प्रदेश कांग्रेस तनुज पुनिया और कांग्रेस के अयोध्या जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव.
ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रवक्ता ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- झूठ की ATM है कांग्रेस