लखनऊ: डिफेंस एक्सपो को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की आलोचना की है. कांग्रेस का कहना है कि जो सरकार सेना के जवानों को वर्दी और भोजन मुहैया नहीं करा पा रही है. उसे डिफेंस एक्सपो पर हजारों करोड़ रुपये बर्बाद करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. केंद्र सरकार को सेना के साज-ओ-सामान का कारोबारी बाजार से जाने से पहले देश के जवानों की सुध लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: पूरे देश में एनआरसी लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं : गृह मंत्रालय
केंद्र सरकार अपने चहेते कारोबारियों को डिफेंस एक्सपो के जरिए लाभान्वित करने की कोशिश कर रही है. इसलिए डिफेंस एक्सपो पर हजारों करोड़ रुपये बर्बाद किए जा रहे हैं. इस तरह के आयोजन का कोई फायदा भारतीय सेना को मिलने वाला नहीं है. केंद्र की मोदी सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों के लिए इस तरह का आयोजन कर रही है.