ETV Bharat / state

पंजाब में हार को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज तो भाजपा ने बताया थोथी प्रतिक्रिया

पंजाब में स्थानीय चुनावों में भाजपा की हार के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इस हार को किसान आंदोलन का परिणाम बताया है. वहीं कांग्रेस के बयान को भाजपा प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव ने थोथी प्रतिक्रिया बताया है. उन्होंने कहा यह प्रतिक्रिया उन लोगों की है, जो किसान आंदोलन को राजनीतिक टूल बनाने का काम कर रहे हैं.

भाजपा ने बताया थोथी प्रतिक्रिया
भाजपा ने बताया थोथी प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:18 PM IST

लखनऊ: पंजाब में स्थानीय चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार का असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस इसे किसानों की नाराजगी का परिणाम बता रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस चुनाव को सरकार के प्रभाव वाला चुनाव बता रही है.

पंजाब स्थानीय चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग.
पंजाब के चुनाव परिणाम का असर उत्तर प्रदेश में कितना पड़ेगा यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन कांग्रेस इसे भाजपा की बड़ी हार के रूप में देख रही है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इस हार को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पंजाब ही नहीं देश भर के किसान और आम जनता भारतीय जनता पार्टी से नाराज है. किसान देश में आंदोलित हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी की वहां बुरी हार हुई है. यह भविष्य के लिए बहुत बड़ा संकेत है.
भाजपा ने कहा- कांग्रेस कर रही राजनीति
कांग्रेस के इस वार पर भाजपा प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार है. चुनाव पर भी थोड़ा बहुत ही सही सरकार का प्रभाव रहा होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के बाद मंथन करती है, जो कमियां होती हैं उसको दूर किया जाता है. जो अच्छाइयां होती हैं, उसको आगे बढ़ाया जाता है. पंजाब चुनाव के बाद भी हमारी पार्टी इस पर मंथन करेगी. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा रही बात कांग्रेस के वक्तव्य की तो यह प्रतिक्रिया उन लोगों की है, जो किसान आंदोलन को राजनीतिक टूल बनाने का काम कर रहे हैं. किसान आंदोलन के जरिए वह माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

लखनऊ: पंजाब में स्थानीय चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार का असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस इसे किसानों की नाराजगी का परिणाम बता रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस चुनाव को सरकार के प्रभाव वाला चुनाव बता रही है.

पंजाब स्थानीय चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग.
पंजाब के चुनाव परिणाम का असर उत्तर प्रदेश में कितना पड़ेगा यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन कांग्रेस इसे भाजपा की बड़ी हार के रूप में देख रही है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने इस हार को लेकर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पंजाब ही नहीं देश भर के किसान और आम जनता भारतीय जनता पार्टी से नाराज है. किसान देश में आंदोलित हैं इसलिए भारतीय जनता पार्टी की वहां बुरी हार हुई है. यह भविष्य के लिए बहुत बड़ा संकेत है.
भाजपा ने कहा- कांग्रेस कर रही राजनीति
कांग्रेस के इस वार पर भाजपा प्रवक्ता हरीश चंद श्रीवास्तव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार है. चुनाव पर भी थोड़ा बहुत ही सही सरकार का प्रभाव रहा होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के बाद मंथन करती है, जो कमियां होती हैं उसको दूर किया जाता है. जो अच्छाइयां होती हैं, उसको आगे बढ़ाया जाता है. पंजाब चुनाव के बाद भी हमारी पार्टी इस पर मंथन करेगी. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा रही बात कांग्रेस के वक्तव्य की तो यह प्रतिक्रिया उन लोगों की है, जो किसान आंदोलन को राजनीतिक टूल बनाने का काम कर रहे हैं. किसान आंदोलन के जरिए वह माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.