ETV Bharat / state

दलितों के हित की आवाज उठाने नहीं दे रही योगी सरकार: कांग्रेस - congress attacked on bjp government

कांग्रेस ने दलितों समाज के मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. रविवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग द्वारा निकाली गई स्वाभिमान यात्रा यात्रा को रोके जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा के शासन काल में दलितों की आवाज दबाई जाती है और उनकी आवाज उठाने वालों पर पुलिस कार्रवाई की जाती है.

कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा
कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 10:49 PM IST

लखनऊ : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने भाजपा सरकार पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि यह सरकार दलितों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उनके लिए जब आवाज उठाई जाती है तो पुलिसिया कार्रवाई की जाती है, यह सही नहीं है. रविवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जीपीओ पर डॉ. आम्बेडकर की मूर्ति पर मार्ल्यापण करने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकाली. आरोप है कि पुलिस ने रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन रोक लिया.

कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलेक प्रसाद और कार्यकारी अध्यक्ष मध्य जोन तनुज पुनिया का कहना है कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सड़क पर ही पुलिस ने बल पूर्वक रोका. दोनों नेताओं ने कहा कि स्वाभिमान यात्रा संवैधानिक अधिकारों के तहत अनुशासन का पालन करते हुए निकाली जा रही थी. अलोकतांत्रिक तरीके से रोका जाना लोकतंत्र के मूल्यों का हनन है, जो योगी की पुलिस ने किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहंकार में चूर अपनी दमनकारी नीतियों के तहत इस प्रकार के कार्य कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं, जिससे उनका दलित विरोध चेहरा उजागर हो चुका है. उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को बाबा साहब के सम्मान में मार्ल्यापण करने का अधिकार है चाहे वह देश का प्रथम नागरिक हो या देश का आम नागरिक, लेकिन येगी अपनी छदम और कुनीति के तहत संविधान में दिए गए अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं. संविधान पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. यूपी की भाजपा सरकार बाबा साहब के प्रेम में आडम्बर और दिखावा कर पलक पावड़े विछाने को आतुर है और सिर्फ दलित समाज को वोट बैंक की खातिर लुभाने का कार्य कर रही है.

कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा
कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा

सिर्फ कांग्रेस लड़ रही दलितों के हक की लड़ाई
उन्होंने कहा कि आज दलित समाज जागरूक हो गया है और जानता है सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दलितों की हितैषी और दलितों के सम्मान में और उनके अधिकारों को दिलाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलित समाज पर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार और महिलाओं से लगातार हो रहे बलात्कार और हत्याओं पर मौन है.

लखनऊ : कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने भाजपा सरकार पर दलितों की अनदेखी का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि यह सरकार दलितों के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उनके लिए जब आवाज उठाई जाती है तो पुलिसिया कार्रवाई की जाती है, यह सही नहीं है. रविवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जीपीओ पर डॉ. आम्बेडकर की मूर्ति पर मार्ल्यापण करने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकाली. आरोप है कि पुलिस ने रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन रोक लिया.

कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलेक प्रसाद और कार्यकारी अध्यक्ष मध्य जोन तनुज पुनिया का कहना है कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को सड़क पर ही पुलिस ने बल पूर्वक रोका. दोनों नेताओं ने कहा कि स्वाभिमान यात्रा संवैधानिक अधिकारों के तहत अनुशासन का पालन करते हुए निकाली जा रही थी. अलोकतांत्रिक तरीके से रोका जाना लोकतंत्र के मूल्यों का हनन है, जो योगी की पुलिस ने किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहंकार में चूर अपनी दमनकारी नीतियों के तहत इस प्रकार के कार्य कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं, जिससे उनका दलित विरोध चेहरा उजागर हो चुका है. उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को बाबा साहब के सम्मान में मार्ल्यापण करने का अधिकार है चाहे वह देश का प्रथम नागरिक हो या देश का आम नागरिक, लेकिन येगी अपनी छदम और कुनीति के तहत संविधान में दिए गए अधिकारों का उल्लंघन कर रहे हैं. संविधान पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. यूपी की भाजपा सरकार बाबा साहब के प्रेम में आडम्बर और दिखावा कर पलक पावड़े विछाने को आतुर है और सिर्फ दलित समाज को वोट बैंक की खातिर लुभाने का कार्य कर रही है.

कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा
कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा

सिर्फ कांग्रेस लड़ रही दलितों के हक की लड़ाई
उन्होंने कहा कि आज दलित समाज जागरूक हो गया है और जानता है सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही दलितों की हितैषी और दलितों के सम्मान में और उनके अधिकारों को दिलाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दलित समाज पर हो रहे उत्पीड़न, अत्याचार और महिलाओं से लगातार हो रहे बलात्कार और हत्याओं पर मौन है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.