लखनऊ: आजमगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रही महिलाओं पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन ने कहा कि योगी के इशारे पर आजमगढ़ पुलिस महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है. कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही आजमगढ़ जाएगा.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने कहा कि आजमगढ़ में पुलिस जो कुछ भी कर रही है. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर कर रही है. आजमगढ़ को लेकर योगी आदित्यनाथ का रुख पहले से दुर्भावनापूर्ण रहा है. सीएम बनने के बाद से उन्होंने लगातार आजमगढ़ में पुलिस और प्रशासन के जरिए लोगों को दबाने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को मिली मंजूरी
आजमगढ़ में जब महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही हैं, तो पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वहां जाकर आधी रात में उन्हें हटाने की कोशिश की. पुलिस और प्रशासन का रवैया कायरता पूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला प्रशासन को इस मामले में ज्ञापन दिया है. 9 फरवरी कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आजमगढ़ जाएगा.