ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में सोमवार को कृषि बिल के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश कमेटी प्रदर्शन करने वाली थी, लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शन को रोक दिया. साथ ही जो कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे थे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी
किसान बिल के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 1:01 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. हालांकि पुलिस ने रात में ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को नजरबंद कर दिया. वहीं नेता नदीम जावेद को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. इसके अलावा अन्य तमाम पदाधिकारियों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. सुबह कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को किसान बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार को घेरने का प्रयास करने वाली थी. इसके लिए पिछले तीन दिनों से तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन आज प्रदर्शन के समय पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गया. रात में ही नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. वहीं कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने से रोक दिया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ता अपने कार्यालय से बाहर भी निकल नहीं पाए. जिन कार्यकर्ताओं ने सड़क पर निकलकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया, उन्हें बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जोरदार नारे भी लगाए.

सरकार की इस कार्यशैली से नाराज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार आम जनता की आवाज दबाना चाहती है, उनके कदम रोकना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज उठा कर रहेगी. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने जो किया है, उसे प्रदेश की आम जनता और किसान नहीं भूलेंगे. सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. न्याय की आवाज सुनने को तैयार नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही 28 सितंबर को किसान बिल के विरोध में राजभवन घेरने का प्लान बनाया था. प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को इसके लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन सरकार ने भारी पुलिस बल तैनात कर कांग्रेस के प्रदर्शन पर रोक लगा दी.

लखनऊ: केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी. हालांकि पुलिस ने रात में ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को नजरबंद कर दिया. वहीं नेता नदीम जावेद को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया. इसके अलावा अन्य तमाम पदाधिकारियों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया. सुबह कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार.

राजधानी लखनऊ में सोमवार को किसान बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर सरकार को घेरने का प्रयास करने वाली थी. इसके लिए पिछले तीन दिनों से तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन आज प्रदर्शन के समय पुलिस प्रशासन काफी सतर्क हो गया. रात में ही नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. वहीं कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरने से रोक दिया गया.

कांग्रेस कार्यकर्ता अपने कार्यालय से बाहर भी निकल नहीं पाए. जिन कार्यकर्ताओं ने सड़क पर निकलकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया, उन्हें बड़ी संख्या में तैनात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जोरदार नारे भी लगाए.

सरकार की इस कार्यशैली से नाराज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार आम जनता की आवाज दबाना चाहती है, उनके कदम रोकना चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज उठा कर रहेगी. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने जो किया है, उसे प्रदेश की आम जनता और किसान नहीं भूलेंगे. सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है. न्याय की आवाज सुनने को तैयार नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही 28 सितंबर को किसान बिल के विरोध में राजभवन घेरने का प्लान बनाया था. प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को इसके लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन सरकार ने भारी पुलिस बल तैनात कर कांग्रेस के प्रदर्शन पर रोक लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.