ETV Bharat / state

लखनऊ में एक स्टेडियम जिसको बना दिया गया मलबे का ढेर, युवा खिलाड़ियों ने कही यह बात

राजधानी के विकासनगर में खिलाड़ी अभ्यास कर सकें इसके लिए मिनी स्टेडियम बनाया गया था, लेकिन इन दिनों इसकी हालत काफी खराब है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:22 PM IST

वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्रा की खास रिपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में खेलों के विकास की हालत का एक नमूना विकास नगर का मिनी स्टेडियम है. एक ओर भले यहां अटल बिहारी वाजपेयी इकाना जैसा इंटरनेशनल स्टेडियम हो, लेकिन दूसरी ओर इस स्टेडियम को सड़क और नाला निर्माण के दौरान मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया गया है. खिलाड़ी इस स्टेडियम से दूर हो चुके हैं. आवास विकास परिषद में कॉलोनी बनाते समय पर स्टेडियम के निर्माण क्षेत्रीय स्तर पर खेलों के विकास को लेकर किया था, लेकिन दिन पर दिन स्टेडियम 'कूड़ा घर' में तब्दील हो चुका है. यह स्टेडियम अब नगर निगम के हवाले हो चुका है. नगर निगम ने इसको खेल निदेशालय को ट्रांसफर करने का फैसला काफी समय पहले किया था, मगर यह फैसला अब तक कागजों में ही बना हुआ है. स्टेडियम न ही पेशेवर खिलाड़ियों और न ही स्थानीय बच्चों के काम आ रहा है. केवल सड़क और नाला निर्माण का मलबा यहां डाला जा रहा है. इसके साथ ही सभी गेट टूटे होने की वजह से कार सीखने के शौकीन इस स्टेडियम का और भी बुरा हाल कर रहे हैं.

विकास नगर का मिनी स्टेडियम
विकास नगर का मिनी स्टेडियम

विकास नगर कॉलोनी को विकसित करते समय मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था, ताकि कॉलोनी में रहने वाले खिलाड़ी यहां आकर खेलों का अभ्यास कर सकें. खास तौर पर क्रिकेट के लिए यहां पर सीमेंटेड विकेट और नेट प्रैक्टिस की सुविधा दी गई. एक एकेडमी का भी संचालन किया जाता है, मगर हाल इतना बुरा है कि खिलाड़ी स्टेडियम को छोड़ने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं.

विकास नगर का मिनी स्टेडियम
विकास नगर का मिनी स्टेडियम

खेल निदेशालय को नहीं दिया जा सका हैंडओवर : विकास नगर कॉलोनी का मिनी स्टेडियम नगर निगम खेल विभाग को सौंप देगा, इसे लेकर पूर्व में नगर निगम कार्यकारिणी समिति में प्रस्ताव भी आया था. जिसे समिति ने मंजूर करते हुए खेल विभाग को सौंपे जाने की कार्यवाही जारी कर दी थी. विकास नगर मिनी स्टेडियम रिंग रोड पर है. देखरेख के अभाव में इसकी हालत अच्छी नहीं है. शहर के अंदर रोड के किनारे यह एक बड़ा स्टेडियम है. इसकी बाउंड्रीवाल, गेट, बैठने के लिए बनी सीढ़ियों की हालत सही नहीं है. नगर निगम भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था. खेल विभाग की ओर से स्टेडियम की मांग की गई थी. इसे लेकर नगर आयुक्त की ओर से कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति ने पास कर दिया था. प्रस्ताव के तहत स्टेडियम को सिर्फ संचालन के लिए खेल विभाग को दिया जाएगा. उसका रखरखाव भी खेल विभाग ही करेगा, मगर स्वामित्व नगर निगम का ही रहेगा. नगर निगम द्वारा खेल विभाग से कोई शुल्क या किराया भी नहीं लिया जाएगा, लेकिन यह प्रस्ताव अब तक कागजों में ही दम तोड़ रहा है.

विकास नगर का मिनी स्टेडियम
विकास नगर का मिनी स्टेडियम

क्रिकेट की प्रेक्टिस करने वाले कन्हैया ने बताया कि 'बहुत बुरा हाल है. पूरा मैदान अब मलबे के ढेर में तब्दील होता जा रहा है. हमारा अभ्यास बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही.' तनमय ने बताया कि 'निश्चित तौर पर इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, हमारे कोच साहब ने कई बार प्रयास किया. स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की मगर कोई नतीजा नहीं निकला.' खिलाड़ी हिमांशु कौशिक ने बताया कि 'यहां कोई गेट नहीं बचा है. इस वजह से कार सीखने के शौकीन ग्राउंड की हाल और बुरा कर रहे हैं. घास नाम की चीज नहीं बची है. स्टेडियम की व्यवस्था को और बेहतर किया जाना चाहिए.'

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस विषय में कहा कि 'निश्चित तौर पर विकास नगर स्टेडियम का प्रकरण गंभीर है. हम इस संबंध में संज्ञान ले रहे हैं औऱ उचित कार्यवाही करेंगे.'

यह भी पढ़ें

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग छात्रों को सिखाएगा विरासत सहेजने के गुर, जानिए कैसे ले सकेंगे हिस्सा

Fastest 100 Metres in High Heels : स्पेन के धावक ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हाई हील्स में दौड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

वरिष्ठ संवाददाता ऋषि मिश्रा की खास रिपोर्ट

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में खेलों के विकास की हालत का एक नमूना विकास नगर का मिनी स्टेडियम है. एक ओर भले यहां अटल बिहारी वाजपेयी इकाना जैसा इंटरनेशनल स्टेडियम हो, लेकिन दूसरी ओर इस स्टेडियम को सड़क और नाला निर्माण के दौरान मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया गया है. खिलाड़ी इस स्टेडियम से दूर हो चुके हैं. आवास विकास परिषद में कॉलोनी बनाते समय पर स्टेडियम के निर्माण क्षेत्रीय स्तर पर खेलों के विकास को लेकर किया था, लेकिन दिन पर दिन स्टेडियम 'कूड़ा घर' में तब्दील हो चुका है. यह स्टेडियम अब नगर निगम के हवाले हो चुका है. नगर निगम ने इसको खेल निदेशालय को ट्रांसफर करने का फैसला काफी समय पहले किया था, मगर यह फैसला अब तक कागजों में ही बना हुआ है. स्टेडियम न ही पेशेवर खिलाड़ियों और न ही स्थानीय बच्चों के काम आ रहा है. केवल सड़क और नाला निर्माण का मलबा यहां डाला जा रहा है. इसके साथ ही सभी गेट टूटे होने की वजह से कार सीखने के शौकीन इस स्टेडियम का और भी बुरा हाल कर रहे हैं.

विकास नगर का मिनी स्टेडियम
विकास नगर का मिनी स्टेडियम

विकास नगर कॉलोनी को विकसित करते समय मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया गया था, ताकि कॉलोनी में रहने वाले खिलाड़ी यहां आकर खेलों का अभ्यास कर सकें. खास तौर पर क्रिकेट के लिए यहां पर सीमेंटेड विकेट और नेट प्रैक्टिस की सुविधा दी गई. एक एकेडमी का भी संचालन किया जाता है, मगर हाल इतना बुरा है कि खिलाड़ी स्टेडियम को छोड़ने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं.

विकास नगर का मिनी स्टेडियम
विकास नगर का मिनी स्टेडियम

खेल निदेशालय को नहीं दिया जा सका हैंडओवर : विकास नगर कॉलोनी का मिनी स्टेडियम नगर निगम खेल विभाग को सौंप देगा, इसे लेकर पूर्व में नगर निगम कार्यकारिणी समिति में प्रस्ताव भी आया था. जिसे समिति ने मंजूर करते हुए खेल विभाग को सौंपे जाने की कार्यवाही जारी कर दी थी. विकास नगर मिनी स्टेडियम रिंग रोड पर है. देखरेख के अभाव में इसकी हालत अच्छी नहीं है. शहर के अंदर रोड के किनारे यह एक बड़ा स्टेडियम है. इसकी बाउंड्रीवाल, गेट, बैठने के लिए बनी सीढ़ियों की हालत सही नहीं है. नगर निगम भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा था. खेल विभाग की ओर से स्टेडियम की मांग की गई थी. इसे लेकर नगर आयुक्त की ओर से कार्यकारिणी बैठक में प्रस्ताव रखा गया, जिसे समिति ने पास कर दिया था. प्रस्ताव के तहत स्टेडियम को सिर्फ संचालन के लिए खेल विभाग को दिया जाएगा. उसका रखरखाव भी खेल विभाग ही करेगा, मगर स्वामित्व नगर निगम का ही रहेगा. नगर निगम द्वारा खेल विभाग से कोई शुल्क या किराया भी नहीं लिया जाएगा, लेकिन यह प्रस्ताव अब तक कागजों में ही दम तोड़ रहा है.

विकास नगर का मिनी स्टेडियम
विकास नगर का मिनी स्टेडियम

क्रिकेट की प्रेक्टिस करने वाले कन्हैया ने बताया कि 'बहुत बुरा हाल है. पूरा मैदान अब मलबे के ढेर में तब्दील होता जा रहा है. हमारा अभ्यास बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही.' तनमय ने बताया कि 'निश्चित तौर पर इस ओर ध्यान देने की जरूरत है, हमारे कोच साहब ने कई बार प्रयास किया. स्थानीय पार्षद से भी शिकायत की मगर कोई नतीजा नहीं निकला.' खिलाड़ी हिमांशु कौशिक ने बताया कि 'यहां कोई गेट नहीं बचा है. इस वजह से कार सीखने के शौकीन ग्राउंड की हाल और बुरा कर रहे हैं. घास नाम की चीज नहीं बची है. स्टेडियम की व्यवस्था को और बेहतर किया जाना चाहिए.'

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इस विषय में कहा कि 'निश्चित तौर पर विकास नगर स्टेडियम का प्रकरण गंभीर है. हम इस संबंध में संज्ञान ले रहे हैं औऱ उचित कार्यवाही करेंगे.'

यह भी पढ़ें

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग छात्रों को सिखाएगा विरासत सहेजने के गुर, जानिए कैसे ले सकेंगे हिस्सा

Fastest 100 Metres in High Heels : स्पेन के धावक ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, हाई हील्स में दौड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.