लखनऊ : ट्विटर पर मिली शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने, दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में सफर कर रही एक युवती को मदद पहुंचाई है. दरअसल, 17 अक्टूबर को रात में 1: 00 बजे जीआरपी पुलिस को ट्विटर पर शिकायत मिली कि दिल्ली से प्रयागराज आने वाली ट्रेन की S-7 बोगी की सीट नंबर 60 पर बैठी लड़की से कुछ लोगों ने बदतमीजी की है. लड़की के साथ मौजूद उसके भाई के साथ भी कुछ लड़कों ने हाथापाई की है. कृपया इस घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जाए. ट्विटर पर पुलिस को मिली शिकायत के बाद आधे घंटे में जीआरपी प्रयागराज ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया.
खेल एकेडमी के छात्र निकले आरोपी
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ट्वीट के जरिए मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद 30 मिनट के अंदर मौके पर जीआरपी ने पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक खेल एकेडमी के छात्र थे. लिहाजा उनके भविष्य को देखते हुए, जीआरपी के अधिकारी पीड़िता द्वारा समझौता कराने के बाद माफीनामा लिखवाकर उन्हें छोड़ दिया गया.
पुलिस की कार्रवाई की हो रही प्रशंसा
चलती ट्रेन में युवक द्वारा शिकायत करने व मदद मांगने पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर ट्विटर पर यूपी पुलिस की सराहना की जा रही है. तमाम लोगों ने इस कार्रवाई पर प्रशंसा जाहिर करते हुए यूपी पुलिस को धन्यवाद कहा है.