लखनऊ : राजधानी के वृंदावन में निर्माणाधीन होटल की लिफ्ट टूटकर गिरने से दो लोगों की मौत मामले में मजदूर की दिव्यांग पत्नी ने पीजीआई कोतवाली में होटल मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में पत्नी ने होटल मालिक पर गंभीर आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद मजदूरों के परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया. घायल मजदूर की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
कुसमौरा निगोहां लखनऊ के रहने वाले मृतक मजदूर भरत लाल की पत्नी मंशा देवी ने सोमवार दोपहर बाद पीजीआई थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 'वृन्दावन योजना सेक्टर 6 गोल चौराहे के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय पति की हादसे मे मौत हो गई. पीड़िता के मुताबिक, पति के साथ काम करने वाले साथियों ने बताया कि होटल मालिक ने मजदूरों की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया था. सेफ्टी बेल्ट, हेल्मेट व अन्य जरूरी उपकरण नहीं था, वहीं जिस ट्राॅली लिफ्ट से मैटेरियल ऊपर चढ़ाया जाता है. वह बहुत जर्जर थी, जिसके टूटकर गिरने से मौत हो गई, वहीं हादसे के लिए प्राथमिक उपचार का भी इंतजाम नहीं था. घायलों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया गया होता तो जान बच सकती थी.'
इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 'मृतक मजदूर की पत्नी मंशा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम जांच की जा रही है.'