ETV Bharat / state

कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ कार्रवाई की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज और मथुरा जिले में कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई. मथुरा के यादव महासभा के सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द ही सुनवाई नहीं होती तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:56 PM IST

कार्रवाई की मांग.
कार्रवाई की मांग.

कन्नौज/मथुरा: कन्नौज जिले में सुविख्यात कथावाचक मोरारी बापू पर अधिवक्ताओं और सपाइयों ने भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया गया है, जिसके बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं मथुरा जिले में यादव समाज के लोग और यादव महासभा के सदस्य जिलाधिकारी को मोरारी बापू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे.

पुलिस अधिक्षक से शिकायत.

कन्नौज में कार्रवाई की मांग
कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम भजन सिंह पाल सहित अधिवक्ताओं ने सपा नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यालय पहुंचे. कथा वाचक मोरारी बापू द्वारा समस्त सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. लोगों ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि संत का कार्य लोगों को सच्चाई से रूबरू कराना होता है. भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ करना संत का काम नहीं है.

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी.

मथुरा में गिरफ्तारी की मांग

मथुरा जिले में यादव महासभा के सदस्य और यादव समाज के लोग मोरारी बापू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले. यहां यादव महासभा के सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द ही सुनवाई नहीं होती है तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. किसी भी हालत में मोरारी बापू का कार्यक्रम मथुरा में नहीं होने देंगे. यादव महासभा के सदस्यों ने और यादव समाज के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मोरारी बापू का विरोध किया.

कन्नौज/मथुरा: कन्नौज जिले में सुविख्यात कथावाचक मोरारी बापू पर अधिवक्ताओं और सपाइयों ने भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया गया है, जिसके बाद इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पूरे मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं मथुरा जिले में यादव समाज के लोग और यादव महासभा के सदस्य जिलाधिकारी को मोरारी बापू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे.

पुलिस अधिक्षक से शिकायत.

कन्नौज में कार्रवाई की मांग
कन्नौज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम भजन सिंह पाल सहित अधिवक्ताओं ने सपा नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कार्यालय पहुंचे. कथा वाचक मोरारी बापू द्वारा समस्त सनातन धर्म के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण और उनके भाई बलराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. लोगों ने पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. इस मौके पर आक्रोशित लोगों का कहना था कि संत का कार्य लोगों को सच्चाई से रूबरू कराना होता है. भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ करना संत का काम नहीं है.

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी.

मथुरा में गिरफ्तारी की मांग

मथुरा जिले में यादव महासभा के सदस्य और यादव समाज के लोग मोरारी बापू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले. यहां यादव महासभा के सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द ही सुनवाई नहीं होती है तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. किसी भी हालत में मोरारी बापू का कार्यक्रम मथुरा में नहीं होने देंगे. यादव महासभा के सदस्यों ने और यादव समाज के लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मोरारी बापू का विरोध किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.