लखनऊ : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश की सड़कों पर आवारा पशुओं की भरमार है. यह छुट्टा जानवर किसान की फसलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं. आवारा पशुओं की समस्या खत्म करने के लिए वैसे तो पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्रालय (Minister Dharampal Singh) लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन समाज का योगदान न मिलने से आवारा पशुओं की समस्या खत्म नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने पशुपालकों पर बड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा है कि 'जो भी पशु सड़कों पर घूमते मिलेंगे उन्हें कांजी हाउस में भेजा जाएगा. पशु जितना नुकसान करेंगे उसकी भरपाई पशुपालक से की जाएगी. पशुपालक पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई भी की जाएगी. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा है कि अगर सांड से दुर्घटना होने पर किसी की मौत होती है तो सरकार पांच लाख का मुआवजा देगी. पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने विभाग से जुड़ी कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी, साथ ही भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर भी अपनी बात रखीं.'
उन्होंने कहा कि 'निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थलों में पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. आवारा पशुओं की समस्या समाप्त करने के लिए गोशालाओं को बढ़ाने का फैसला लिया है. विभिन्न जिलों में नई गोशालाएं बनाई जा रही हैं जिससे सड़क पर आवारा पशु न रहें. अभी भी इतनी गौशालाएं हैं कि जिनमें पशुओं को रखा जा सके, लेकिन समस्या यही आ रही है कि जितनी संख्या में पशु गोशालाओं में रखे जा रहे हैं उससे ज्यादा संख्या में लोग सड़क पर अपने पशु छोड़ दे रहे हैं. ऐसे में हम तो प्रयास कर ही रहे हैं समाज के पशुपालकों से भी अपील है कि वह अपने जानवरों को सड़क पर खुला न छोड़ें.' मंत्री ने कहा है कि एक नवंबर से 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश को आश्रय स्थल पर पहुंचाएंगे. इसके बाद गायों के कानों में एयरटैग लगा है अगर कोई एयर टैग निकाल देगा तो उसकी सूचना गांव का चौकीदार, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान से मिलने पर जो गाय किसान के खेत में, सड़क पर दिखाई देगी उसे काजी हाउस में बंद कराया जाएगा. फिर पशु क्रूरता अधिनियम में उस पशुपालक या किसान पर कार्रवाई होगी. सांड से दुर्घटना होने पर अगर किसी की मृत्यु हो जाती है तो ₹500000 दुर्घटना मुआवजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है.'
सांड से होगी दुर्घटना तो देंगे पांच लाख : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सांड से होने वाली दुर्घटनाओं के वीडियो शेयर कर सरकार पर सवाल खड़े करते रहते हैं, वह इस तरह के वीडियो को सांड समाचार के रूप में प्रसारित करते हैं और सरकार को आईना दिखाते हैं. अब पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने साफ कर दिया है कि अगर कहीं भी सांड की वजह से कोई दुर्घटना होती है और किसी की मौत हो जाती है तो सरकार उस परिवार को पांच लाख रुपए की मदद देगी, इसका प्रावधान किया गया है.