ETV Bharat / state

पीट-पीटकर युवक की हत्या, जब मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान तब डीएम को आया ध्यान

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में गुरुवार को दिलवारनगर गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की. इसके बाद हुए आदेश पर डीएम लखनऊ परिवार से मिले.

लखनऊ के मलिहाबाद में गुरुवार को दिलवारनगर गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 9:21 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में गुरुवार को दिलवारनगर गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. इसके बाद हुए आदेश पर डीएम लखनऊ परिवार से मिले. मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के दिलावर नगर में हुई घटना में मृतक की पत्नी श्रीमती सुमन देवी के बैंक खाते में शासन की ओर से तात्कालिक तौर पर 5 लाख रुपये की राहत धन राशि हस्तांतरित की गई है.

जानकारी देते डीएम अभिषेक प्रकाश.


पात्रता के अनुसार, उन्हें ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास के साथ ही श्रीमती सुमन देवी को विधवा पेंशन एवं मृतक के पिता को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की जा रही है. घटना की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. घटना की गहनता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही शरारती तत्वों और माहौल को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश दिए गए हैं.

यह था मामला
मृतक के भाई अरविंद ने तहरीर में कहा है कि आरोपितों ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया. गुरुवार शाम 7 बजे वे अपने भाई रामविलास के साथ खेत में पानी लगा रहे थे. तभी आरोपितों ने बाइक से टक्कर मार रामविलास को खेत में ही गिरा दिया. उसके बाद जमकर पीटा और धमकी देते हुए भाग निकले. अधिक चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मुआवजा दिलाने और आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में गुरुवार को दिलवारनगर गांव में युवक की पीट-पीट कर हत्या का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. इसके बाद हुए आदेश पर डीएम लखनऊ परिवार से मिले. मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के दिलावर नगर में हुई घटना में मृतक की पत्नी श्रीमती सुमन देवी के बैंक खाते में शासन की ओर से तात्कालिक तौर पर 5 लाख रुपये की राहत धन राशि हस्तांतरित की गई है.

जानकारी देते डीएम अभिषेक प्रकाश.


पात्रता के अनुसार, उन्हें ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास के साथ ही श्रीमती सुमन देवी को विधवा पेंशन एवं मृतक के पिता को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की जा रही है. घटना की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक द्वारा की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. घटना की गहनता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ ही शरारती तत्वों और माहौल को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित करते हुए उनके लाइसेंस निरस्तीकरण के निर्देश दिए गए हैं.

यह था मामला
मृतक के भाई अरविंद ने तहरीर में कहा है कि आरोपितों ने पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया. गुरुवार शाम 7 बजे वे अपने भाई रामविलास के साथ खेत में पानी लगा रहे थे. तभी आरोपितों ने बाइक से टक्कर मार रामविलास को खेत में ही गिरा दिया. उसके बाद जमकर पीटा और धमकी देते हुए भाग निकले. अधिक चोट लग जाने से उसकी मौत हो गई. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर मुआवजा दिलाने और आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

Last Updated : Sep 12, 2020, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.