लखनऊ: विभूतिखंड थाना क्षेत्र में ट्रेडिंग और शेयर के नाम पर लोगों से करोड़ो रुपयों का चूना लगाकर कंपनी फरार हो गई. आरोप है कि मोहित श्रीवास्तव अपने पार्टनर संदीप मौर्य और अविरल वर्मा के साथ मिलकर मौर्य इंटरप्राइसेस नाम की कंपनी चलाकर लोगों से ठगी का व्यापार कर रहा था.
50 करोड़ रुपये की ठगी
आरोप है कि तकरीबन 50 करोड़ रुपये लोगों के लेकर यह कंपनी फरार हो गई. यह लोग शेयर पर पैसा लगाकर व बढ़ा कर लोगों को देने की बात करते थे. जब पीड़ितों ने अपने को ठगा हुआ देखा तो पीड़ितों ने विभूति खंड थाने पर पहुंच कर बवाल काटा.
कंपनी बन्द कर हुए फरार
बता दें कि शेयर ट्रेडिंग कारोबार में हर माह 15 प्रतिशत का लाभ दिलवाने का झांसा देकर मोहित श्रीवास्तव अपने पार्टनर संदीप मौर्य और अविरल वर्मा के साथ मिलकर लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया. आरोपी रुपये लेकर मौर्य इंटरप्राइसेस नामक कंपनी बन्द कर फरार हो गए. पीड़ितों ने मौर्य इंटरप्राइसेस के खिलाफ थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया. साथ ही विभूतिखंड पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
जांच के बाद दर्ज होगा मुकदमा
एसीपी विभूतिखंड स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है पीड़ितों ने डीसीपी पूर्वी कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी है. पीड़ितों ने अपने अकाउंट से पैसा ट्रांसफर किया है. इस मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.