लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा अब अन्य राज्यों के लिए भी बस सेवाएं शुरू कर रहा है.
परिवहन निगम की इस पहल से यात्रियों को आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी. बलिया, देहरादून और शक्ति नगर के लिए तीन जोड़ी स्लीपर बस सेवाओं (three pair sleeper bus services) का आगाज किया गया है.
शक्तिनगर के लिए स्लीपर बस सेवा (sleeper bus service) 21 दिसंबर से शुरू होगी तो अन्य स्थानों के लिए शनिवार से इसकी शुरुआत की गई है.
कोरोना संक्रमण के कारण अंतरराज्यीय बस सेवा (interstate bus service) का संचालन रोक दिया गया था लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण की रफ्तार कम हुई, परिवहन निगम ने अंतरजनपदीय बस सेवाओं की शुरुआत की.
इसके बाद अब अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन भी धीरे-धीरे शुरू कर दिया है. इसी के तहत अब परिवहन निगम आलमबाग बस स्टेशन से देहरादून, बलिया और शक्ति नगर के लिए तीन जोड़ी एसी स्लीपर बसें शुरू कर रहा है.
इसे भी पढेंः 25 मार्च से दौड़ेंगी 600 रोडवेज बसें, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त
फिटनेस के अभाव में कई महीनों से यह बसें रूट पर न संचालित होकर कार्यशाला में खड़ीं थीं. अब कोरोना का प्रकोप कम हो गया तो परिवहन निगम ने बसों को रिपेयर कर इन्हें यहां से संचालित करने की तैयारी कर ली है.
आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग (Assistant Regional Manager DK Garg) बताते हैं कि आलमबाग बस टर्मिनल (Alambagh Bus Terminal) से बलिया के लिए शनिवार रात 10 बजे और देहरादून के लिए रात आठ बजे बस सेवाओं की शुरुआत की जाएगी.
बताया कि इन दोनों स्थानों के लिए बस सेवा शुरू हो जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. बलिया जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है. इसीलिए इस रूट पर बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. साथ ही एक स्लीपर बस देहरादून के लिए भी शुरू की जा रही है.
गर्ग ने बताया कि मंगलवार से शक्तिनगर के लिए भी स्लीपर बस सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी. इन सभी स्लीपर बसों के लिए सीटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है. यात्री इन तीनों स्थानों के लिए टिकट बुक करा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप