लखनऊ: लखनऊ कम्यूनिटी किचन का शनिवार को 23वां दिन था. इस दिन आलू-चना की सब्जी-पूड़ी बनवाई गई. जिसके लगभग 1500 पैकेट प्रतिदिन वितरित किये गए है. इसके साथ ही लोगों को मुंह ढकने के लिए मास्क भी लगातार उपलब्ध कराए गए और कहा गया कि जो लोग मुंह ढककर नहीं आयेंगे ऐसे लोगों को भोजन नहीं दिया जायेगा.
कम्यूनिटी किचन चिनहट, मटियारी, उत्तरधौना, मल्हौर, लौलाई, कमता, देवा रोड़, हुसेडिया, कठौता और तखवा से लगभग 1500(पन्द्रह सौ) गरीब मजदूरों को प्रतिदिन वितरण सामाजिक दूरी बना कर बांटा जा रहा है. यह वितरण जरूरतमंदों को जिला, पुलिस प्रशासन और सामाजिक संगठनों के माध्यम से किया जा रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए यह कम्यूनिटी किचन लखनऊ में लॉकडाउन तक लगातार चलता रहेगा. जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा प्यासा नहीं रहेगा. यह कम्यूनिटी किचन जनता की सेवा में लगा रहेगा.