लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र के गांव में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्राहकों को बैंकिंग सेवा दी जा रही है. कोविड-19 के संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया गया है, जिस कारण अधिकतर ग्रामीणों को गांव से निकलकर बैंकों तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इन परिस्थितियों में कॉमन सर्विस सेंटर एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद सरकार ने मेडिकल स्टोर, एटीएम, बैंक, राशन, दूध, गैस सहित अन्य सेवाओं को आवश्यक सर्विसेज में रखा है. मलिहाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंकिंग सेवा केंद्र के बैंक मित्र बिपिन रावत ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय लॉकडाउन किया गया है. देशवासियों को प्रधानमंत्री ने घरों में ही रहने की अपील की हैं. जिस कारण रोजाना उनके बैंकिंग सेवा केंद्र पर आने वाले ग्राहकों को सबसे पहले साबुन से हाथ धुलवाते है और सैनिटाइज कराते है. सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए 1 मीटर की दूरी पर बने गोले में खड़ा करके लेनदेन किया जा रहा है. ताकि बैंक में भीड़ ना हो.
क्षेत्र में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर भी ग्रामीणों को गांव में ही बैंक की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. इसके साथ-साथ सेवा केंद्र से कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी जा रही है. डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म के तहत गांव में पहले से संचालित कॉमन सर्विस सेंटर इन परिस्थितियों में ग्रामीणों के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रहे हैं. गांव की भीड़-कस्बों तक आने से रुक रही है.