लखनऊ: जातिगत सर्वे के लिए राजस्थान से आने वाले फोन कॉल्स को लेकर पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देश पर हजरतगंज थाने में FIR दर्ज की गई है. FIR में संबंधित सर्वे कंपनी व संगठन को आरोपी बनाया गया है, जिस संगठन की ओर से इस तरह के फोन कॉल्स कराए जा रहे हैं.
आगामी पंचायती चुनाव व 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से विपक्षी दल आक्रामक होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर एक संगठन उत्तर प्रदेश में जातिगत सर्वे करा रहा है, जिसके लिए लोगों को फोन कर यह पूछा जाता है कि इससे पहले की दो सरकारों ने उत्तर प्रदेश में जातिगत आधार पर शासन किया या वर्तमान सरकार भी जातिगत आधार पर शासन कर रही है?
अपनी सहमति जताने के लिए लोगों को अलग अलग नंबर के बटन दबाने को कहा जाता है. आम लोगों के मोबाइल फोन पर या सर्वे करने के लिए 7447178543 नंबर से फोन आ रहा है. यह नंबर कोटा राजस्थान का बताया जा रहा है. इसको लेकर सरकार में भी बेचैनी है. जानकारी मिलने के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सक्रियता दिखाते हुए फोन कॉल के संदर्भ में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई है.