ETV Bharat / state

सुजीत पांडे हत्याकांड में कमिश्नर ने पुलिस को दिए जरूरी निर्देश - लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

यूपी के लखनऊ में सुजीत पांडे हत्याकांड में शनिवार को पुलिस आयुक्त लखनऊ ने मोहनलालगंज थाने पहुंचकर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने सुजीत पांडे के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

मोहनलालगंज थाना
मोहनलालगंज थाना
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 12:01 AM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुजीत पांडे के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं अब पुलिस कमिश्नर की थ्योरी पर भी सवालों का संशय उठ रहा है. पुलिस आयुक्त ने मोहनलालगंज थाने पहुंचकर सुजीत पांडे हत्याकांड पर अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

सुजीत पांडे के बेटे से की बातचीत
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे थे. जहां कमिश्नर ने एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण मलिक व इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के साथ बैठकर पूर्व प्रधान और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एसीपी और इंस्पेक्टर को दिशा निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस कमिश्नर एसीपी के साथ सुजीत पांडे के घर पहुंचे. जहां उन्होंने सुजीत पांडे के बेटे अजय पांडे से कमरे में बैठकर आधे घंटे तक बातचीत की. बातचीत के बाद सुजीत पांडे की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आज सुजीत पांडे की तेरहवीं थी.

क्या था मामला
आपको बताते चलें कि सुजीत पांडे की दिसंबर माह के शुरुआत में गौरा गांव में हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने दो स्केच जारी किए थे. जिसके बाद ही बिजनौर रोड पर हाल ही के दिनों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों को घायल करते हुए गिरफ्तार किया था. बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा भी किया था.

लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में हुए हत्याकांड में शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सुजीत पांडे के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं अब पुलिस कमिश्नर की थ्योरी पर भी सवालों का संशय उठ रहा है. पुलिस आयुक्त ने मोहनलालगंज थाने पहुंचकर सुजीत पांडे हत्याकांड पर अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.

सुजीत पांडे के बेटे से की बातचीत
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे थे. जहां कमिश्नर ने एसीपी मोहनलालगंज प्रवीण मलिक व इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के साथ बैठकर पूर्व प्रधान और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे हत्याकांड में अब तक हुई प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने एसीपी और इंस्पेक्टर को दिशा निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस कमिश्नर एसीपी के साथ सुजीत पांडे के घर पहुंचे. जहां उन्होंने सुजीत पांडे के बेटे अजय पांडे से कमरे में बैठकर आधे घंटे तक बातचीत की. बातचीत के बाद सुजीत पांडे की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि आज सुजीत पांडे की तेरहवीं थी.

क्या था मामला
आपको बताते चलें कि सुजीत पांडे की दिसंबर माह के शुरुआत में गौरा गांव में हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने दो स्केच जारी किए थे. जिसके बाद ही बिजनौर रोड पर हाल ही के दिनों में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 2 बदमाशों को घायल करते हुए गिरफ्तार किया था. बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.