लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुरुवार देर रात पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर -11 वृन्दावन योजना में एक 14 मंजिला अपार्टमेंट का बेसमेंट धंसने के कारण बगल में बनी मजदूरों की झोपड़िया उसी में समा गईं. हादसे में डेढ़ माह की आईशा और 27 वर्षीय मुकादम की मौत हो गई है. दो अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में मलबे में दबे 14 लोगों को सुरक्षित निकाला. इसमें बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.
लखनऊ में पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर -11 वृन्दावन योजना में कालिंदी पार्क के पास अंतरिक्ष अपार्टमेंट के बेसमेंट की जेसीबी से खुदाई हुई थी. इसी 14 मंजिला अपार्टमेंट में काम करने वाले मजदूर झोपड़ियां बना कर रह रहे रहे थे. गुरुवार देर रात 12 बजे के आसपास बेसमेंट का एक हिस्सा अचानक धंस गया. जिससे उसके किनारे बनी 6 झोपड़ियां उसी के साथ मलबे में दब गईं. इन सभी छह झोपड़ियों में 14 बच्चे और महिला व पुरुष मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस, दमकल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. मलबे को हटाया गया और बड़ी मशक्कत से दबे 14 लोगों लोगों को बाहर निकाला गया.
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि मलबे से निकाले गए 14 लोगों में दो की मौत हो गई. मरने वालों में प्रतापगढ़ निवासी 27 वर्षीय मुकादम व डेढ़ वर्ष की आइशा है. उन्होंने बताया कि मलबे से निकाले गए मजदूर अभिजीत कुमार, चंदन कुमार, दरोगा, रुकसाना, गोलू, अफसाना, लालबाबू समेत 12 लोगों को ट्रामा सेन्टर भेजा गया है. जहां उनका इलाज करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हालांकि दो मजदूरों का अब भी इलाज चल रहा है. एडीसीपी ने बताया कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ. बेसमेंट की खुदाई की इजाजत ली गई थी या नहीं, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें : Lucknow में मजदूरों की झोपड़ियां ढहने से दो की मौत, 12 घायल
लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में बिल्डर फहद यजदानी नैनीताल से गिरफ्तार