ETV Bharat / state

पौलोमी पावनी शुक्ला फोर्ब्स सूची में शामिल, CMS ने किया सम्मानित - पौलोमी पावनी शुक्ला

राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल(City Montessori School) ने मंगलवार को अपनी पूर्व छात्रा सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता पौलोमी पावनी शुक्ला को सम्मानित किया. सम्मान पाकर पौलोमी भावुक हो गईं. पौलोमी को फोर्ब्स (Forbes Magazine) की सूची में भी शामिल किया गया है.

पौलोमी पावनी शुक्ला फोर्ब्स सूची में शामिलपौलोमी पावनी शुक्ला फोर्ब्स सूची में शामिल
पौलोमी पावनी शुक्ला फोर्ब्स सूची में शामिल
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 12:24 PM IST

लखनऊ: सिटी मांटेसरी स्कूल ने मंगलवार को अपनी पूर्व छात्रा सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता पौलोमी पावनी शुक्ला को को सम्मानित किया. सम्मान पाकर पौलोमी भावुक हो गईं. उन्होंने विद्यालय में बिताए गए अपने पलों को याद किया. विद्यालय में भी उनकी स्मृतियों को साझा किया.

जानकारी देती पौलोमी पावनी शुक्ला

संस्थापक प्रबंधक ने दिया सम्मान पत्र

सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक प्रबंधक जगदीश गांधी ने विद्यालय की गोमती नगर शाखा में आयोजित एक समारोह में उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने पौलोमी की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही विशिष्ट प्रतिभा की धनी रही हैं. मात्र 14 साल की उम्र में विद्यालय की ओर से स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पीस कांन्फ्रेस को संबोधित करने का अवसर मिला था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व से आए प्रतिनिधियों को परिचित करा दिया था.

पौलोमी फोर्ब्स की अंडर 30 सूची में हुई हैं शामिल

पौलोमी पाविनी शुक्ला को विश्व विख्यात पत्रिका फोर्ब्स ने अंडर 30 की सूची में शामिल किया है. यह सम्मान उन्हें अनाथ बच्चों के लिए कार्य करने के लिए दिया गया है. उन्होंने अनाथ बच्चों के अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल भी दाखिल किया था. वह अपने भाई के साथ इस पर एक किताब भी लिख रही हैं.

अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील बने समाज व सरकार

पौलोमी के माता पिता दोनों ही आईएएस हैं. विद्यालय में शिक्षा के दौरान भी वे बच्चों के अधिकारों के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं. वह चाहती हैं कि अनाथ बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार मिले. पौलोमी कहती हैं कि जब वह एक अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ थीं उनमें से एक बच्चे ने कॉलेज जाने की इच्छा व्यक्त की, जब उन्होंने इस बारे में अध्ययन करना शुरू किया तो पता चला कि अनाथ बच्चों के अध्ययन के लिए कोई स्कॉलरशिप ही नहीं है. वे चाहती हैं कि समाज व सरकार अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील बने

लखनऊ: सिटी मांटेसरी स्कूल ने मंगलवार को अपनी पूर्व छात्रा सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता पौलोमी पावनी शुक्ला को को सम्मानित किया. सम्मान पाकर पौलोमी भावुक हो गईं. उन्होंने विद्यालय में बिताए गए अपने पलों को याद किया. विद्यालय में भी उनकी स्मृतियों को साझा किया.

जानकारी देती पौलोमी पावनी शुक्ला

संस्थापक प्रबंधक ने दिया सम्मान पत्र

सिटी मांटेसरी स्कूल के संस्थापक प्रबंधक जगदीश गांधी ने विद्यालय की गोमती नगर शाखा में आयोजित एक समारोह में उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने पौलोमी की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही विशिष्ट प्रतिभा की धनी रही हैं. मात्र 14 साल की उम्र में विद्यालय की ओर से स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पीस कांन्फ्रेस को संबोधित करने का अवसर मिला था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व से आए प्रतिनिधियों को परिचित करा दिया था.

पौलोमी फोर्ब्स की अंडर 30 सूची में हुई हैं शामिल

पौलोमी पाविनी शुक्ला को विश्व विख्यात पत्रिका फोर्ब्स ने अंडर 30 की सूची में शामिल किया है. यह सम्मान उन्हें अनाथ बच्चों के लिए कार्य करने के लिए दिया गया है. उन्होंने अनाथ बच्चों के अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक पीआईएल भी दाखिल किया था. वह अपने भाई के साथ इस पर एक किताब भी लिख रही हैं.

अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील बने समाज व सरकार

पौलोमी के माता पिता दोनों ही आईएएस हैं. विद्यालय में शिक्षा के दौरान भी वे बच्चों के अधिकारों के प्रति काफी संवेदनशील रहे हैं. वह चाहती हैं कि अनाथ बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार मिले. पौलोमी कहती हैं कि जब वह एक अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ थीं उनमें से एक बच्चे ने कॉलेज जाने की इच्छा व्यक्त की, जब उन्होंने इस बारे में अध्ययन करना शुरू किया तो पता चला कि अनाथ बच्चों के अध्ययन के लिए कोई स्कॉलरशिप ही नहीं है. वे चाहती हैं कि समाज व सरकार अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशील बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.