लखनऊ: कोरोना डिजीज जो बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसके कुछ मरीज भारत में भी पाए गए हैं. इस बीमारी को रोकने के लिए देश के सभी एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सख्त कदम उठाए हैं.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बनाया गया हेल्प डेस्क
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी कोरोना डिजीज को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है. जो विदेश से आने वाले लोगों की जांच कर यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह कोरोना वायरस से प्रभावित तो नहीं है.
आठ डॉक्टरों का पैनल तैनात
मंगलवार रात करीब नौ बजे लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया. बता दें कि यह मेडिकल हेल्प डेस्क बाहर से आने वाले यात्रियों के मेडिकल जांच के लिए बनाया गया है. यहां जांच के लिए 8 डॉक्टरों का पैनल तैनात किया गया है.