लखनऊ: राजधानी में सीएमओ ने माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई खामियां देखने को मिलीं. पाया गया कि कोई बाहरी युवक ओपीडी में डॉक्टर के साथ बैठकर मरीजों के इलाज में सहयोग कर रहा था. जब सीएमओ ने युवक के बारे में डॉक्टर से पूछा तो युवक कुछ ही देर में ओपीडी से भाग खड़ा हुआ. इस पर सीएमओ ने डॉक्टर को नोटिस जारी किया.
कई बार माल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिकायतें आ रही थी कि डॉक्टर लोग दवाइयां बाहर से लिख देते हैं. उसी का मैंने आज निरीक्षण किया. निरीक्षण में मैंने पाया कि एक बाहरी लड़का डॉक्टर के कमरे में ओपीडी चढ़ाते हुये मिला और मरीजों की पर्ची मैंने देखी तो कोई भी बाहर की दवाइयां नहीं थीं. मैंने डॉक्टर को नोटिस जारी किया कि ये लड़का दोबारा दिखाई दिया तो कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ, लखनऊ