लखनऊ: लखीमपुर खीरी के सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी को शुक्रवार को सीएमओ पद से हटा दिया गया. बीते बुधवार को सीएमओ त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह नशे में धुत नजर आए थे. वह शराब के नशे में सड़क पर पत्रकारों से गाली गलौज कर रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार का मोबाइल भी उन्होंने तोड़ दिया था. शुक्रवार को शासन की ओर से सीएमओ त्रिपाठी को हटाने का आदेश जारी कर दिया गया. उनकी जगह डॉ. संतोष गुप्ता को खीरी के सीएमओ पद की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दें कि लखीमपुर खीरी के सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उस वीडियो में सीएमओ नशे में धुत होकर पत्रकारों से अभद्रता करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो में सीएमओ पत्रकार के मोबाइल पर हाथ मारते हुए भी दिखाई दिए थे. इसके बाद कर्मचारी व पुलिसकर्मी लड़खड़ाते सीएमओ को सहारा देकर गाड़ी तक ले गए थे. यह वीडियो बीती बुधवार की रात का बताया जा रहा है.
दरअसल, एक हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सीएमओ शराब के नशे में धुत नजर आए थे. उनके नशे में होने की जानकारी मिलते ही पत्रकारों ने जब सवाल पूछने शुरू किए थे तो सीएमओ भड़क गए थे. उन्होंने पत्रकारों से अभद्रता शुरू कर दी थी. उन्होंने वीडियो बनाने को लेकर गाली-गलौज भी की थी. एक पत्रकार का मोबाइल भी तोड़ दिया था. इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए शासन ने उन्हें खीरी के सीएमओ के पद से हटा दिया. उनकी जगह डॉ. संतोष गुप्ता को सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई.
यह भी पढ़ें:डेंगू को लेकर कांग्रेस पार्टी ने CMO कार्यालय का किया घेराव, दी चेतावनी