ETV Bharat / state

पहले चरण में 40 हजार को लगेगी कोरोना वैक्सीन - सीएमओ संजय भटनागर

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पतालों से उनके स्टाफ और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया था. निजी अस्पताल अपने कर्मचारियों का ब्योरा देने में लापरवाही बरत रहे हैं. इसको लेकर लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर ने नाराजगी जाहिर की है. राजधानी लखनऊ में निजी अस्पतालों की संख्या 750 के करीब हैं, जबकि छोटे और बड़े सरकारी अस्पतालों की संख्या 250 के करीब है. सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.

पहले चरण में 40 हजार को लगानी है कोरोना वैक्सीन
पहले चरण में 40 हजार को लगानी है कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 5:31 AM IST

लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पतालों से उनके स्टाफ और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया था. बावजूद इसके निजी अस्पताल अपने कर्मचारियों का ब्योरा देने में लापरवाही बरत रहे हैं. इसको लेकर लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर ने नाराजगी जाहिर की है. राजधानी लखनऊ में निजी अस्पतालों की संख्या 750 के करीब हैं, जबकि छोटे और बड़े सरकारी अस्पतालों की संख्या 250 के करीब है. सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.


कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिए गए थे निर्देश

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने लखनऊ के निजी अस्पतालों से उनके यहां काम कर रहे स्टाफ का ब्योरा मांगा था, जिससे कोरोना वैक्सीनेशन का काम आसान किया जा सके, लेकिन करीब आधा दर्जन से ज्यादा निजी अस्पतालों ने स्टाफ का ब्योरा ही नहीं दिया है, जिसको लेकर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि जल्दी ऐसे अस्पतालों से कठोर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक सरकारी अस्पतालों ने 14,044 व प्राइवेट अस्पतालों ने 21 हजार 223 डॉक्टरों व कर्मचारियों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.


24 घंटे में 248 मरीज पॉजिटिव, 5 की मौत

सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टारगेट टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने इसे असरकारी बताते हुए कहा कि मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा हाई रिस्क एरिया में भी टेस्टिंग की जा रही है. अधिक से अधिक मरीजों की टेस्टिंग से संक्रमण के फैलाव की कमी को दूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टेस्टिंग से कोरोनावायरस के फैलाव में कमी देखी गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 248 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि अस्पतालों में इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में से एक लखनऊ और चार अन्य जनपदों से हैं.

3 दर्जन से ज्यादा मरीजों के बिगड़े हालात

सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि सक्रिय लोगों की संख्या 2156 है. वहीं 263 रोगियों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि 9 हजार 5 सौ 17 लोगों की टेस्टिंग की गई थी. इसमें इंदिरा नगर में 24, अलीगंज में 13, आलमबाग में 14, गोमती नगर में 20, रायबरेली रोड के 15, चौक में 16, आशियाना में 11, महानगर में 13, विकास नगर में 14, तालकटोरा में 10, हजरतगंज में 10 और जानकीपुरम के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.

लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन के लिए निजी अस्पतालों से उनके स्टाफ और कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया था. बावजूद इसके निजी अस्पताल अपने कर्मचारियों का ब्योरा देने में लापरवाही बरत रहे हैं. इसको लेकर लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर ने नाराजगी जाहिर की है. राजधानी लखनऊ में निजी अस्पतालों की संख्या 750 के करीब हैं, जबकि छोटे और बड़े सरकारी अस्पतालों की संख्या 250 के करीब है. सीएमओ ने बताया कि पहले चरण में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.


कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिए गए थे निर्देश

कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर ने लखनऊ के निजी अस्पतालों से उनके यहां काम कर रहे स्टाफ का ब्योरा मांगा था, जिससे कोरोना वैक्सीनेशन का काम आसान किया जा सके, लेकिन करीब आधा दर्जन से ज्यादा निजी अस्पतालों ने स्टाफ का ब्योरा ही नहीं दिया है, जिसको लेकर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि जल्दी ऐसे अस्पतालों से कठोर पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक सरकारी अस्पतालों ने 14,044 व प्राइवेट अस्पतालों ने 21 हजार 223 डॉक्टरों व कर्मचारियों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 40 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है.


24 घंटे में 248 मरीज पॉजिटिव, 5 की मौत

सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टारगेट टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने इसे असरकारी बताते हुए कहा कि मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा हाई रिस्क एरिया में भी टेस्टिंग की जा रही है. अधिक से अधिक मरीजों की टेस्टिंग से संक्रमण के फैलाव की कमी को दूर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि टेस्टिंग से कोरोनावायरस के फैलाव में कमी देखी गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 248 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि अस्पतालों में इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में से एक लखनऊ और चार अन्य जनपदों से हैं.

3 दर्जन से ज्यादा मरीजों के बिगड़े हालात

सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि सक्रिय लोगों की संख्या 2156 है. वहीं 263 रोगियों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बताया कि 9 हजार 5 सौ 17 लोगों की टेस्टिंग की गई थी. इसमें इंदिरा नगर में 24, अलीगंज में 13, आलमबाग में 14, गोमती नगर में 20, रायबरेली रोड के 15, चौक में 16, आशियाना में 11, महानगर में 13, विकास नगर में 14, तालकटोरा में 10, हजरतगंज में 10 और जानकीपुरम के 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.