लखनऊ: अपराध पर लगाम लगाने और आम जनता को सुरक्षा का माहौल उपलब्ध कराने में पुलिस विभाग में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है. पुलिस कर्मचारियों की ही देन है कि हम-आप अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं. समाज को सुरक्षा उपलब्ध कराने में कई बार अपराधियों से लोहा लेते हुए पुलिस कर्मचारी शहीद हो जाते हैं. इन शहीद पुलिस कर्मचारियों की याद में स्मृति दिवस का आयोजन किया जाता है. इस बार पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कानपुर के बिकरू कांड में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा.
बिकरु कांड में शहीद सभी पुलिसकर्मी के परिजन होंगे सम्मानित
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कानपुर के बिकरु गांव में अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में शहीद हुए 8 पुलिस कर्मचारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा. विकास दुबे को गिरफ्तार करने पहुंची टीम में देवेंद्र मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक, अनूप कुमार उप निरीक्षक, महेश कुमार यादव उप निरीक्षक, बाबूलाल उप निरीक्षक, जितेंद्र कुमार पाल आरक्षी, सुल्तान सिंह आरक्षी, राहुल कुमार आरक्षी, बबलू कुमार आरक्षी ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया था. पुलिस कर्मचारियों के सर्वश्रेष्ठ बलिदान को लेकर पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर इन शहीद पुलिस कर्मचारियों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा.