लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में चुनावी जनसभा कर भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे. इनमें रामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, अकबरपुर और कानपुर लोकसभा क्षेत्र में सीएम योगी की चुनावी जनसभा होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:30 बजे रामपुर जिले के बिलासपुर के रढौड़ा मंदिर के पास का मैदान में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यहां से सीएण योगी दोपहर 01:10 बजे लखीमपुर खीरी जिले के निघासन में प्लाईवुड फैक्ट्री के मैदान में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्रा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद सीएम योगी दोपहर 2:20 बजे हरदोई जिले के सवायजपुर बगिया में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 03:50 बजे जनता महाविद्यालय मैदान, वि.स. घाटमपुर, कानपुर में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के समर्थन में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि सायं 05:15 बजे बड़ा सेन्ट्रल पार्क शास्त्रीनगर, वि.स. गोविंदनगर, कानपुर में भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.