ETV Bharat / state

Chief Minister Yogi Adityanath : वाकाथान को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी, करेंगे बैठकें - कालीदास मार्ग से वाकाथन

राजधानी में शनिवार को सीएम योगी ( Chief Minister Yogi Adityanath) वाकाथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:08 AM IST

लखनऊ : जी 20 की बैठकों को लेकर जागरूकता के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह अपने आवास से वाकाथान को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दौड़ मुख्यमंत्री आवास केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री अलग-अलग मंडलों के जनप्रतिनिधियों से शाम तक बैठकें करेंगे. जिसमें वह जनप्रतिनिधियों से न केवल उनकी समस्याएं सुनेंगे, बल्कि उनको पार्टी के लिए अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को भी कहेंगे.


लखनऊ में शनिवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालीदास मार्ग से वाकाथान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. यह दौड़ उनके आवास से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक होगी. इसके अलावा पांच किमी की एक मैराथन दौड़ शहीद स्मारक से पुराने लखनऊ की ओर जाएगी. इस दौरान इस रूट पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसको लेकर यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि कालीदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाने वाले रूट पर जाने से बचें और और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.


सीएम योगी का आज का कार्यक्रम : CM योगी G-20 वाकाथन में शामिल होंगे. प्रातः 9.30 बजे से मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर तीन बजे से शासन के अधिकारियों एवं विधि अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 4 बजे से वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 5.30 बजे से प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

वाकाथान का यह होगा संदेश : शहर में सुंदरीकरण का काम भी किया जा रहा है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी देश विदेश के लोगों का स्वागत है, "यूपी G सिटी " बनाने का लक्ष्य बनाया है, G-20 सम्मेलन के बारे में लोगों को भी बताया जाएगा.

लखनऊ : जी 20 की बैठकों को लेकर जागरूकता के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह अपने आवास से वाकाथान को हरी झंडी दिखाएंगे. यह दौड़ मुख्यमंत्री आवास केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री अलग-अलग मंडलों के जनप्रतिनिधियों से शाम तक बैठकें करेंगे. जिसमें वह जनप्रतिनिधियों से न केवल उनकी समस्याएं सुनेंगे, बल्कि उनको पार्टी के लिए अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को भी कहेंगे.


लखनऊ में शनिवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच कालीदास मार्ग से वाकाथान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. यह दौड़ उनके आवास से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक होगी. इसके अलावा पांच किमी की एक मैराथन दौड़ शहीद स्मारक से पुराने लखनऊ की ओर जाएगी. इस दौरान इस रूट पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इसको लेकर यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि कालीदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाने वाले रूट पर जाने से बचें और और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.


सीएम योगी का आज का कार्यक्रम : CM योगी G-20 वाकाथन में शामिल होंगे. प्रातः 9.30 बजे से मेरठ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर तीन बजे से शासन के अधिकारियों एवं विधि अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 4 बजे से वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. शाम 5.30 बजे से प्रयागराज मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

वाकाथान का यह होगा संदेश : शहर में सुंदरीकरण का काम भी किया जा रहा है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी देश विदेश के लोगों का स्वागत है, "यूपी G सिटी " बनाने का लक्ष्य बनाया है, G-20 सम्मेलन के बारे में लोगों को भी बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Transport Minister ने कहा, माघ मेला के लिये चलाई जाएंगी 2800 बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.