लखनऊ: प्रदेश के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारियों को 28 मई को ग्राम प्रधानों से सीएम की ऑनलाइन संवाद को लेकर आदेश जारी किए हैं.
58 हजार ग्राम प्रधानों से संवाद करेंगे सीएम
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के 58,176 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को दोपहर 3:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करेंगे. जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एनआईसी सेंटर से ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. इसको लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं भी किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
आयोजित हो रही है शपथ
प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधान, नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों की शपथ आज 25 मई व 26 मई को कराए जाने को लेकर आदेश पहले ही जारी किए गए थे. प्रदेश भर में शपथ ग्रहण के कार्यक्रम भी वर्चुअल माध्यम से कराए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-ग्राम प्रधान-पंचायत सदस्य आज व कल लेंगे शपथ
27 मई को ग्राम पंचायतों की होगी पहली बैठक
इसके बाद 27 मई को ग्राम पंचायतों के गठन के बाद पहली बैठक होगी. जिसमें विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान चर्चा करेंगे. इस बीच सीएम योगी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करने का फैसला लिया है. इसी क्रम में 28 मई को वह सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से बात करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ग्राम प्रधानों से उनकी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर चर्चा भी करेंगे.