ETV Bharat / state

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- हर छोटी घटना को गंभीरता से लेकर हो सख्त कार्रवाई - लखनऊ की ख़बर

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्वों और त्यौहारों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्ता की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने धान खरीद, गड्ढामुक्ति अभियान, निराश्रित गो-आश्रय स्थल, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के संबंध में भी समीक्षा की.

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शासन, मंडल, जिला, तहसील और थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न किए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वों एवं त्यौहारों सहित अन्य आयोजनों से संबंधित सभी धर्म और सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए. अधिकारीगण छोटी से छोटी बातों का भी संज्ञान लें. पर्वों और त्योहारों के आयोजकों से भी संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जाए. पूजा-पण्डालों और रामलीला मंचन के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए. विसर्जन मार्गों सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें.

सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के सम्बन्ध में पहले से तैयारी कर ली जाए. नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए. उन्होंने पर्वाें के दौरान साफ-सफाई, निर्बाध जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति के प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए. शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाए. एण्टी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और सेनिटाइजेशन का काम लगातार जारी रहे.

सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. अराजकता और अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. पर्वाें और त्योहारों की आड़ में अव्यवस्था व अराजकता को किसी भी प्रकार की छूट न मिले. समय रहते कार्रवाई हो. फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग की जाए. रूट चार्ट प्लान तैयार रहे. अभिसूचना से जानकारी प्राप्त होने पर तुरन्त कार्रवाई हो. संवेदनशील स्थानों और जनपदों में पूरी सजगता व सतर्कता बरती जाए. अफवाहों को स्थान न मिले. सोशल मीडिया के प्रति निरन्तर सतर्कता रहे. मीडिया के समक्ष तत्काल घटना के सम्बन्ध में सही तथ्य प्रस्तुत किए जाएं. उत्तेजना, सनसनी और भड़काऊ बयानों व संदेशों पर कड़ी कार्रवाई हो. अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही हर-हाल में सुनिश्चित हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-तस्करी, अवैध शराब, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भी शीघ्रता से कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कायम अमन-चैन और शान्ति के वातावरण को हर हाल में बनाए रखने के साथ-साथ महिलाओं व बालिकाओं, कमजोर वर्गों के प्रति किए गए अपराधों के सम्बन्ध में भी अधिकारी पूरी तरह सजग और तत्पर रहें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रखी जाए और असामाजिक तत्वों की निगरानी की जाए.

इसे भी पढ़ें- Power Crisis : बिजली व कोयला मंत्रियों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, हालात की समीक्षा

सीएम ने कहा कि विगत दिनों में अतिवृष्टि से प्रदेश के जिन क्षेत्रों में फसलों का नुकसान हुआ है. उनका आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए. इस सम्बन्ध में राजस्व, कृषि विभाग तथा जिला प्रशासन समीक्षा करें. पूर्वदशम् तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की पात्रता श्रेणी में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति उनके खातों में भेजनी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को समय और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए. मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी योजनाओं के सम्बन्ध में टाइमलाइन निर्धारित करते हुए निरन्तर समीक्षा करें. किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि शासन, मंडल, जिला, तहसील और थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न किए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वों एवं त्यौहारों सहित अन्य आयोजनों से संबंधित सभी धर्म और सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए. अधिकारीगण छोटी से छोटी बातों का भी संज्ञान लें. पर्वों और त्योहारों के आयोजकों से भी संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जाए. पूजा-पण्डालों और रामलीला मंचन के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए. विसर्जन मार्गों सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें.

सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजनों के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के सम्बन्ध में पहले से तैयारी कर ली जाए. नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित किया जाए. उन्होंने पर्वाें के दौरान साफ-सफाई, निर्बाध जलापूर्ति और विद्युत आपूर्ति के प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए. शुद्ध पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं हर हाल में सुनिश्चित की जाए. एण्टी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और सेनिटाइजेशन का काम लगातार जारी रहे.

सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है. अराजकता और अव्यवस्था फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए. पर्वाें और त्योहारों की आड़ में अव्यवस्था व अराजकता को किसी भी प्रकार की छूट न मिले. समय रहते कार्रवाई हो. फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग की जाए. रूट चार्ट प्लान तैयार रहे. अभिसूचना से जानकारी प्राप्त होने पर तुरन्त कार्रवाई हो. संवेदनशील स्थानों और जनपदों में पूरी सजगता व सतर्कता बरती जाए. अफवाहों को स्थान न मिले. सोशल मीडिया के प्रति निरन्तर सतर्कता रहे. मीडिया के समक्ष तत्काल घटना के सम्बन्ध में सही तथ्य प्रस्तुत किए जाएं. उत्तेजना, सनसनी और भड़काऊ बयानों व संदेशों पर कड़ी कार्रवाई हो. अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही हर-हाल में सुनिश्चित हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ-तस्करी, अवैध शराब, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति व जनजाति महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर भी शीघ्रता से कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कायम अमन-चैन और शान्ति के वातावरण को हर हाल में बनाए रखने के साथ-साथ महिलाओं व बालिकाओं, कमजोर वर्गों के प्रति किए गए अपराधों के सम्बन्ध में भी अधिकारी पूरी तरह सजग और तत्पर रहें. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रखी जाए और असामाजिक तत्वों की निगरानी की जाए.

इसे भी पढ़ें- Power Crisis : बिजली व कोयला मंत्रियों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, हालात की समीक्षा

सीएम ने कहा कि विगत दिनों में अतिवृष्टि से प्रदेश के जिन क्षेत्रों में फसलों का नुकसान हुआ है. उनका आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाए. इस सम्बन्ध में राजस्व, कृषि विभाग तथा जिला प्रशासन समीक्षा करें. पूर्वदशम् तथा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की पात्रता श्रेणी में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति उनके खातों में भेजनी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को समय और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए. मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी योजनाओं के सम्बन्ध में टाइमलाइन निर्धारित करते हुए निरन्तर समीक्षा करें. किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.