लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश की पहचान दिव्य कुंभ और भव्य दीपोत्सव से है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की पहचान दिव्य और भव्य दीपोत्सव से है और आगे भी वही रहेगी. इसके आगे उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि प्रदेश की पहचान सैफई महोत्सव से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...
-
प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...
">प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022
प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...प्रदेश की पहचान अब 'दिव्य कुंभ' और 'भव्य दीपोत्सव' से है, वही रहेगी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022
प्रदेश की पहचान 'सैफई महोत्सव' से बनाने की लालसा रखने वाले अब इतिहास हैं, इतिहास ही रहेंगे...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर बड़ा हमला बोला है. उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब सैफई महोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता रहा है. वहीं, अयोध्या और कुंभ को लेकर सरकार की उदासीनता भी देखने को मिलती रही है. इसी को मुद्दा बनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो लोग सैफई महोत्सव करने की लालसा रखते थे अब वह इतिहास हैं और आगे भी इतिहास ही रहेंगे.
इसके बाद सीएम योगी ने एक ट्वीट करते लिखा कि, आप सब साक्षी हैं. वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए. वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए. वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए. वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं.
-
आप सब साक्षी हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए।
वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए।
वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए।
वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं।
">आप सब साक्षी हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022
वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए।
वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए।
वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए।
वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं।आप सब साक्षी हैं...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 27, 2022
वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए।
वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए।
वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए।
वो हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए हैं।
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पूरी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और सभी राजनीतिक दल अपने अनुसार चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने के निर्देश चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने की कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश