ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों संग की अहम बैठक

राजधानी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने सभी को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए.

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 9:08 PM IST

सीएम योगी.

लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए. सभी जिलों के नोडल अफसरों को सीधे तौर पर निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिलों में जाकर भौतिक सत्यापन करें.

सीएम योगी की अधिकारियों संग बैठक.

कार्यों को औपचारिकता न समझा जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि नोडल अधिकारियों को राज्य के जिन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपने संबंधित जिले में समीक्षा बैठक के साथ-साथ भौतिक सत्यापन और निरीक्षण का कार्य गंभीरता से करें. इसे महज औपचारिकता न समझें.

केंद्रीय बजट को लेकर सीएम योगी के निर्देश

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केंद्रीय बजट का सभी विभागों के अधिकारी अध्ययन करें और उसके आधार पर राज्य की जनता की बेहतरी के लिए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें. इस कार्य योजना के साथ अपने विभाग के मंत्री को लेकर दिल्ली में केंद्रीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करें और उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय को मुहैया करवाएं. सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को लेकर आइजीआरएस पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की हर महीने समीक्षा करें, ताकि शिकायतों का निस्तारण हो.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सभी नोडल अफसरों को भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिए थे. सभी जिलों में प्रमुख सचिव स्तर और अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है. उन्हीं अधिकारियों को आज इस मीटिंग में बुलाया गया था.

लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए. सभी जिलों के नोडल अफसरों को सीधे तौर पर निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिलों में जाकर भौतिक सत्यापन करें.

सीएम योगी की अधिकारियों संग बैठक.

कार्यों को औपचारिकता न समझा जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि नोडल अधिकारियों को राज्य के जिन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपने संबंधित जिले में समीक्षा बैठक के साथ-साथ भौतिक सत्यापन और निरीक्षण का कार्य गंभीरता से करें. इसे महज औपचारिकता न समझें.

केंद्रीय बजट को लेकर सीएम योगी के निर्देश

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केंद्रीय बजट का सभी विभागों के अधिकारी अध्ययन करें और उसके आधार पर राज्य की जनता की बेहतरी के लिए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें. इस कार्य योजना के साथ अपने विभाग के मंत्री को लेकर दिल्ली में केंद्रीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करें और उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय को मुहैया करवाएं. सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को लेकर आइजीआरएस पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की हर महीने समीक्षा करें, ताकि शिकायतों का निस्तारण हो.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सभी नोडल अफसरों को भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिए थे. सभी जिलों में प्रमुख सचिव स्तर और अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है. उन्हीं अधिकारियों को आज इस मीटिंग में बुलाया गया था.

Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के नोडल अफसरों को सीधे तौर पर निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में जाकर भौतिक सत्यापन करें। स्थानीय स्तर पर समस्याओं को समझें और उसके निराकरण में अपना योगदान दें। ताकि किसी भी स्तर पर जनता को किसी भी प्रकार से समस्या ना होने पाए।


Body:मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारियों को राज्य के जिन जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपने संबंधित जिले में समीक्षा बैठक के साथ-साथ भौतिक सत्यापन और निरीक्षण का कार्य गंभीरता से करें। इसे महज औपचारिकता ना बनाएं।

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केंद्रीय बजट को सभी विभाग के अधिकारी अध्ययन कर उसके आधार पर राज्य की जनता के बेहतरी के लिए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें। इस कार्ययोजना के साथ अपने विभाग के मंत्री को लेकर दिल्ली में केंद्रीय अधिकारियों के साथ मीटिंग करें। उसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय को मुहैया करवाएं। जिससे जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री खुद केंद्रीय मंत्रियों व प्रधानमंत्री से बात कर सके।

सभी अधिकारी अपने अपने विभाग से संबंधित आई शिकायतों को लेकर आइजीआरएस पोर्टल और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की हर महीने समीक्षा करें। जब अधिकारी जिलों के निरीक्षण पर जाएं तो मौके पर इन शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए।

सभी अधिकारी अपने अपने विभाग के बजट की हर महीने समीक्षा करें। जब अधिकारी जिलों के निरीक्षण पर जाएं तो मौके पर इन शिकायतों का निस्तारण होना चाहिए। सभी अधिकारी अपने अपने विभाग के बजट की हर महीने समीक्षा करें उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी विभागीय व जनपद स्तर पर कार्य योजना बनाएं जिससे सुबह की अर्थव्यवस्था को बेहतर किया जा सके।


Conclusion:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अधिकारियों के साथ बैठक करके प्रदेश भर के सभी नोडल अफसरों को भौतिक निरीक्षण के निर्देश दिए थे। प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुख सचिव स्तर और अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर बनाया गया है। उन्हीं अधिकारियों को आज इस मीटिंग में बुलाया गया था और उनसे उनके जिले की रिपोर्ट के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही उन्हें निर्देश दिए हैं कि अब हिला हवाली नहीं चलेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों के विकास से लेकर कानून व्यवस्था तक ठीक करने में महती भूमिका अदा करें। अन्यथा अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.