ETV Bharat / state

यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश, सख्ती से पेश आएं अधिकारीः सीएम योगी - cm yogi instruction to officer

सीएम योगी ने सभी जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है. सीएम ने लुलु मॉल सहित कांवड़ यात्रा को लेकर भी निर्देश दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:56 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कानून व्यवस्था व आगामी पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की और अफसरों को सख्त निर्देश दिए. लुलु शॉपिंग मॉल में नमाज के प्रकरण को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज या पूजा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अधिकारी माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और कार्रवाई करें. कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अफसरों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सतर्कता से काम करें. अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सड़कों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को किए जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से हुई बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा के सुगम व शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस, जनता दर्शन और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के थाना, तहसील व जिला स्तर की रैंकिंग के अनुसार अधिकारियों को कार्यप्रणाली को बेहतर करने के निर्देश भी दिए.

आम आदमी को न्याय पाने का अधिकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है. शासन-प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों/कार्मिकों को इसे समझना चाहिए. आम आदमी को न्याय पाने का अधिकार है. तहसीलों/प्राधिकरणों आदि जन हित से सीधे जुड़ाव रखने वाले कार्यालयों में हर दिन एक घंटे की अवधि जनसुनवाई के लिए नियत है. इस अवधि में अधिकारी जनता से मिलें, शिकायतें/समस्याएं सुनें और मेरिट पर निस्तारण करें. आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बन कर उभरा है. इसके प्रकरण लंबित न रहें. इनकी हर कार्यालय में सतत समीक्षा होनी चाहिए.

कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी/कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें. आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें, यह ध्यान रखें कि आपका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है. जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए, जिसमें कार्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी का विवरण रहे.

औचक निरीक्षण के साथ क्षेत्र में रात्रि निवास करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारी तहसील/ब्लॉक/सर्किल का औचक निरीक्षण करते रहें. बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएमओ, डीआआईओएस सभी अपने अधीनस्थ कार्यालयों के औचक निरीक्षण करें. हर दिन एक जगह का औचक निरीक्षण जरूर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड का नियमित भ्रमण करते हुए क्षेत्र में रात्रि निवास करें. रेंज और जोन स्तर के अधिकारी अलग-अलग जिलों में रात्रि विश्राम करते हुए स्थानीय समस्याओं की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही करें. इसी प्रकार, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान माह में कम से कम एक बार अलग-अलग तहसील व सर्किल में बारी-बारी से रात्रि विश्राम करें.

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कानून व्यवस्था व आगामी पर्व को लेकर समीक्षा बैठक की और अफसरों को सख्त निर्देश दिए. लुलु शॉपिंग मॉल में नमाज के प्रकरण को लेकर सीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज या पूजा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. अधिकारी माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं और कार्रवाई करें. कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अफसरों कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सतर्कता से काम करें. अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही सड़कों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को किए जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से हुई बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा के सुगम व शांतिपूर्ण आयोजन, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन के सम्बंध में दिशा-निर्देश दिए. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस, जनता दर्शन और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के थाना, तहसील व जिला स्तर की रैंकिंग के अनुसार अधिकारियों को कार्यप्रणाली को बेहतर करने के निर्देश भी दिए.

आम आदमी को न्याय पाने का अधिकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है. शासन-प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों/कार्मिकों को इसे समझना चाहिए. आम आदमी को न्याय पाने का अधिकार है. तहसीलों/प्राधिकरणों आदि जन हित से सीधे जुड़ाव रखने वाले कार्यालयों में हर दिन एक घंटे की अवधि जनसुनवाई के लिए नियत है. इस अवधि में अधिकारी जनता से मिलें, शिकायतें/समस्याएं सुनें और मेरिट पर निस्तारण करें. आईजीआरएस/सीएम हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बन कर उभरा है. इसके प्रकरण लंबित न रहें. इनकी हर कार्यालय में सतत समीक्षा होनी चाहिए.

कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी/कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें. आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें, यह ध्यान रखें कि आपका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है. जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए, जिसमें कार्यालय से बाहर जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी का विवरण रहे.

औचक निरीक्षण के साथ क्षेत्र में रात्रि निवास करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारी तहसील/ब्लॉक/सर्किल का औचक निरीक्षण करते रहें. बेसिक शिक्षा अधिकारी, सीएमओ, डीआआईओएस सभी अपने अधीनस्थ कार्यालयों के औचक निरीक्षण करें. हर दिन एक जगह का औचक निरीक्षण जरूर करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड का नियमित भ्रमण करते हुए क्षेत्र में रात्रि निवास करें. रेंज और जोन स्तर के अधिकारी अलग-अलग जिलों में रात्रि विश्राम करते हुए स्थानीय समस्याओं की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही करें. इसी प्रकार, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान माह में कम से कम एक बार अलग-अलग तहसील व सर्किल में बारी-बारी से रात्रि विश्राम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.