ETV Bharat / state

लखनऊ: शिकायती ट्वीट पर CM योगी ने अधिकारी को किया निलंबित - news related to cm yogi

भ्रष्टाचार मामले में शिकायतकर्ता के ट्वीट का तुरंत संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने आधे घंटे के अंदर ही अधिकारी को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद सीएम योगी ने यह बता दिया कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है. वहीं, शिकायतकर्ता ने सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.

cm yogi
सीएम योगी
author img

By

Published : May 16, 2020, 3:39 AM IST

लखनऊ: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी एक्शन लगातार जारी है. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में उद्योगपति के शिकायती ट्वीट का सीएम योगी ने तुरंत संज्ञान लिया और आधे घंटे के अंदर ही अधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही सीएम ने माममे में जांच के आदेश भी दिए. वहीं, सीएम योगी के एक्शन के बाद शिकायतकर्ता ने उन्हें धन्यवाद दिया.


गुजरात के उद्योगपति की शिकायत
दरअसल गुजरात के एक उद्योगपति मनोज डेडिया ने शुक्रवार को सीएम कार्यालय के ट्विटर अकाउंट पर अनिल कुमार चौधरी, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रायबरेली के विरुद्ध भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायत की. जिसमें मनोज डेडिया ने लिखा कि अधिकारी ने उद्योग को चलाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है. उन्होंने उद्योग बंधु और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी साझा किया. जिससे ये स्पष्ट होता है कि अधिकारियों ने उद्योग के संचालन के लिए मनोज डेडिया से रिश्वत मांगी थी. भ्रष्टाचार की इस शिकायत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने और मामले की जांच के आदेश दिए. साथ ही अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

उद्योगपति का सीएम को धन्यवाद
सीएम योगी के एक्शन के बाद शिकायतकर्ता उद्योगपति ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद किया. उद्योगपति मनोज डेडिया ने कहा कि, योगी जी, मुझे विश्वास नहीं होता कि मेरी शिकायत के केवल 30 मिनट के भीतर ही आपने कड़ी कार्रवाई की. मैं आपको पसंद तो पहले से करता ही था, लेकिन अब मेरी नजर में आपका सम्मान पहले से और बढ़ गया है. आपको ढेर सारा प्रेम'. ये केवल शब्द ही नहीं बल्कि एक छोटे उद्योगपति की भावनाएं हैं, जो सीएम योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के विरुद्ध लिए गए एक्शन के कारण उमड़ी हैं. सीएम योगी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उनके शासन में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है.

लखनऊ: भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी एक्शन लगातार जारी है. शुक्रवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल भ्रष्टाचार के मामले में उद्योगपति के शिकायती ट्वीट का सीएम योगी ने तुरंत संज्ञान लिया और आधे घंटे के अंदर ही अधिकारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही सीएम ने माममे में जांच के आदेश भी दिए. वहीं, सीएम योगी के एक्शन के बाद शिकायतकर्ता ने उन्हें धन्यवाद दिया.


गुजरात के उद्योगपति की शिकायत
दरअसल गुजरात के एक उद्योगपति मनोज डेडिया ने शुक्रवार को सीएम कार्यालय के ट्विटर अकाउंट पर अनिल कुमार चौधरी, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रायबरेली के विरुद्ध भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायत की. जिसमें मनोज डेडिया ने लिखा कि अधिकारी ने उद्योग को चलाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है. उन्होंने उद्योग बंधु और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सम्बन्धित अधिकारियों से बातचीत की एक ऑडियो क्लिप भी साझा किया. जिससे ये स्पष्ट होता है कि अधिकारियों ने उद्योग के संचालन के लिए मनोज डेडिया से रिश्वत मांगी थी. भ्रष्टाचार की इस शिकायत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने और मामले की जांच के आदेश दिए. साथ ही अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

उद्योगपति का सीएम को धन्यवाद
सीएम योगी के एक्शन के बाद शिकायतकर्ता उद्योगपति ने ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद किया. उद्योगपति मनोज डेडिया ने कहा कि, योगी जी, मुझे विश्वास नहीं होता कि मेरी शिकायत के केवल 30 मिनट के भीतर ही आपने कड़ी कार्रवाई की. मैं आपको पसंद तो पहले से करता ही था, लेकिन अब मेरी नजर में आपका सम्मान पहले से और बढ़ गया है. आपको ढेर सारा प्रेम'. ये केवल शब्द ही नहीं बल्कि एक छोटे उद्योगपति की भावनाएं हैं, जो सीएम योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के विरुद्ध लिए गए एक्शन के कारण उमड़ी हैं. सीएम योगी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि उनके शासन में भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.