ETV Bharat / state

आगरा बस हाईजैक मामले में सीएम योगी सख्त, दिए कड़े निर्देश - सीएम योगी

यूपी के आगरा में बस हाईजैक मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने जिले के डीएम और एसपी से रिपोर्ट तलब की है.

etv bharat
बस हाईजैक मामले में सीएम योगी सख्त.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 3:12 PM IST

लखनऊ: आगरा में बस गायब होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिले के डीएम और एसपी से सरकार ने रिपोर्ट तलब की है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. सीएम योगी ने यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं, लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी.

हाइजैक बस की 34 सवारियां दूसरी बस से झांसी पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि बस में बैठे सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. सीएम की सख्ती के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई है.

लखनऊ: आगरा में बस गायब होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिले के डीएम और एसपी से सरकार ने रिपोर्ट तलब की है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. सीएम योगी ने यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले में डीएम आगरा व एसएसपी को कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अवस्थी ने कहा कि डीएम और एसएसपी से मामले में रिपोर्ट भी तलब की गई है. उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस मालिक की मंगलवार रात को ही मौत हुई है और उनके बेटे अंतिम संस्कार में लगे हुए हैं, लिहाजा पूरी जानकारी ली जाएगी.

हाइजैक बस की 34 सवारियां दूसरी बस से झांसी पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि बस में बैठे सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. सीएम की सख्ती के बाद अधिकारियों में खलबली मच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.