ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा- लोकतंत्र को और मजबूत करेगा अयोध्या फैसला - lucknow today news

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को शांति और सौहार्द बनाने के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही कहा है कि कोर्ट का यह फैसला देश के लोकतंत्र को और मजबूती देगा.

योगी आदित्यनाथ, यूपी सीएम
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 8:21 PM IST

लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम योगी ने कहा कि 492 वर्ष पुराने दुनिया के सबसे बड़े विभाग का जिस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हुआ है, उसने भारत के लोकतंत्र की व्यवस्था को और मजबूत किया है.

साथ ही दुनिया को यह संदेश भी दिया है कि भारत की न्यायपालिका और जनता में इतनी परिपक्वता और क्षमता है कि वह बड़े से बड़े विवाद का भी सर्वसम्मति और स्वीकार्यता से समाधान कर सकती है. इसके लिए मैं माननीय उच्चतम न्यायालय का हृदय से अभिनंदन करता हूं. शांति और सौहार्द के पक्षधर सभी लोगों को हृदय से बधाई और साधुवाद देता हूं.

सीएम ने फैसले का किया स्वागत.

फैसला लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय ने दुनिया के इस सबसे पुराने मामले में सत्य और न्याय की जिस कसौटी पर रखकर निर्णय लिया है, वह सचमुच जय पराजय से कहीं आगे जाकर भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका दोनों के प्रति देश और दुनिया के विश्वास और सम्मान को और मजबूती प्रदान करेगा.

न्यायालय के इस निर्णय ने भारत के आम जन का विश्वास जीता है. भारत के आम जनमानस और उसमें भी खासतौर पर उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस सकारात्मक और सहृदयता से इस निर्णय को स्वीकार किया है, वह अभिनंदन के पात्र हैं. साथ ही विश्वास भी दिलाता हूं कि हमारे हर नागरिक की शांति और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः सभी धर्मों के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

हमें पूर्ण विश्वास है कि अब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा, जो भव्य भारत का एक राष्ट्र मंदिर बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तीर्थ के अनुसार ही भारत की कीर्ति को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाएगा. साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सीएम ने किया धन्यवाद
इस अवसर पर मैं सभी साधु-संतों, सभी धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध जनों और साथ ही प्रदेश के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने प्रदेश में शांति और सौहार्द के वातावरण को बनाए रखने में अपने दायित्वों का निर्वाह किया. मैं देश और प्रदेश की मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने एक बेहतर वातावरण को बनाए रखने में हमारा सहयोग किया.

इसे भी पढ़ें:- श्री राम सबके हैं, इस निर्णय से न कोई जीता न कोई हारा: महंत धर्मदास

लखनऊ: अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम योगी ने कहा कि 492 वर्ष पुराने दुनिया के सबसे बड़े विभाग का जिस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हुआ है, उसने भारत के लोकतंत्र की व्यवस्था को और मजबूत किया है.

साथ ही दुनिया को यह संदेश भी दिया है कि भारत की न्यायपालिका और जनता में इतनी परिपक्वता और क्षमता है कि वह बड़े से बड़े विवाद का भी सर्वसम्मति और स्वीकार्यता से समाधान कर सकती है. इसके लिए मैं माननीय उच्चतम न्यायालय का हृदय से अभिनंदन करता हूं. शांति और सौहार्द के पक्षधर सभी लोगों को हृदय से बधाई और साधुवाद देता हूं.

सीएम ने फैसले का किया स्वागत.

फैसला लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय ने दुनिया के इस सबसे पुराने मामले में सत्य और न्याय की जिस कसौटी पर रखकर निर्णय लिया है, वह सचमुच जय पराजय से कहीं आगे जाकर भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका दोनों के प्रति देश और दुनिया के विश्वास और सम्मान को और मजबूती प्रदान करेगा.

न्यायालय के इस निर्णय ने भारत के आम जन का विश्वास जीता है. भारत के आम जनमानस और उसमें भी खासतौर पर उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस सकारात्मक और सहृदयता से इस निर्णय को स्वीकार किया है, वह अभिनंदन के पात्र हैं. साथ ही विश्वास भी दिलाता हूं कि हमारे हर नागरिक की शांति और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊः सभी धर्मों के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

हमें पूर्ण विश्वास है कि अब अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा, जो भव्य भारत का एक राष्ट्र मंदिर बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तीर्थ के अनुसार ही भारत की कीर्ति को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाएगा. साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सीएम ने किया धन्यवाद
इस अवसर पर मैं सभी साधु-संतों, सभी धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध जनों और साथ ही प्रदेश के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने प्रदेश में शांति और सौहार्द के वातावरण को बनाए रखने में अपने दायित्वों का निर्वाह किया. मैं देश और प्रदेश की मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने एक बेहतर वातावरण को बनाए रखने में हमारा सहयोग किया.

इसे भी पढ़ें:- श्री राम सबके हैं, इस निर्णय से न कोई जीता न कोई हारा: महंत धर्मदास

Intro:लखनऊ: अयोध्या फैसले पर सीएम योगी ने कहा अब बनेगा भव्य राम मंदिर

लखनऊ। अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करीब 492 वर्ष पुराने दुनिया के सबसे बड़े विभाग का जिस शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान हुआ है, उसने भारत के लोकतंत्र की व्यवस्था को और मजबूत किया है। साथ ही दुनिया को यह संदेश भी दिया है कि भारत की न्यायपालिका और जनता में इतनी परिपक्वता एवं क्षमता है कि वह बड़े से बड़े विवाद का भी सर्वसम्मति और स्वीकार्यता से समाधान कर सकती है। इसके लिए मैं माननीय उच्चतम न्यायालय का हृदय से अभिनंदन करता हूं। शांति और सौहार्द के पक्षधर सभी लोगों को हृदय से बधाई एवं साधुवाद देता हूं।




Body:मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय ने दुनिया के इस सबसे पुराने मामले में सत्य और न्याय की जिस कसौटी पर रखकर निर्णय लिया है, वह सचमुच जय पराजय से कहीं आगे जाकर भारत के लोकतंत्र और न्यायपालिका दोनों के प्रति देश और दुनिया के विश्वास एवं सम्मान को और मजबूती प्रदान करेगा।

सीएम योगी ने कहा कि न्यायपालिका के निर्णय ने इस सत्य को भी प्रमाणित किया है कि मामले को लटकाने की वजह न्याय की कसौटी को ध्यान में रखकर जो भी फैसला आएगा वह सर्व स्वीकार्यता का प्रतीक बनेगा। श्री राम जन्मभूमि का फैसला इसी बात का प्रमाण है। न्यायालय के इस निर्णय ने भारत के आम जन का विश्वास जीता है। भारत के आम जनमानस और उसमें भी खासतौर पर उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस सकारात्मक और सहृदयता से इस निर्णय को स्वीकार किया है, वह अभिनंदन की पात्र है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय को लेकर मेरे उत्तर प्रदेश के लोगों ने जो शांतिपूर्ण और सौहार्द दिखाया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई और साधुवाद देता हूं। साथ ही विश्वास भी दिलाता हूं कि हमारे हर नागरिक की शांति और सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अब अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा, जो भव्य भारत का एक राष्ट्र मंदिर बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तीर्थ के अनुसार ही भारत की कीर्ति को दुनिया के कोने कोने तक पहुंचाएगा। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के संकल्प को पूर्ण करेगा।

सीएम योगी ने कहां की इस अवसर पर मैं सभी साधु-संतों, सभी धर्मगुरुओं, प्रबुद्ध जनों और साथ ही प्रदेश के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने प्रदेश में शांति और सौहार्द के वातावरण को बनाए रखने में अपने दायित्वों का निर्वाह किया। मै देश और प्रदेश की मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने एक बेहतर वातावरण को बनाए रखने में हमारा सहयोग किया। मै आशा करता हूं कि हमारे प्रदेश के लोग इन्हीं नैतिक दायित्व और आपसी एकता से देश और दुनिया को वसुदेव कुटुंबकम का संदेश देते रहेंगे।

दिलीप शुक्ला, 9450663213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.