लखनऊ: मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर वर्चुअल संवाद इंडिया ग्लोबल वीक-2020 में अपने विचार व्यक्त किए. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है. राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में प्रदेश का योगदान लगभग आठ प्रतिशत है. यहां देश की लगभग 17 प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है. 23 करोड़ से अधिक की जनसंख्या एवं सबसे विशाल जनशक्ति के आधार के साथ उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा बाजार है.
लॉकडाउन में किए कार्यों की चर्चा
सीएम ने कहा कि राज्य की 56% जनसंख्या कामकाजी आयु वर्ग में है. प्रदेश सरकार इस विशाल डेमोग्राफिक डिविडेंड का कौशल विकास करते हुए इसका उपयोग प्रदेश के औद्योगिक विकास में करने के लिए कदम उठा रही है. वर्चुअल संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बारे चर्चा की.
'यूपी में है टूरिज्म की संभावना'
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दक्षिण एशिया में पर्यटन के आकर्षक गंतव्य के रूप में तेजी से उभर रहा है. धार्मिक टूरिज्म, हेरीटेज टूरिज्म तथा इको टूरिज्म की जो संभावना उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं, वैसी अन्य जगहों पर मिलना दुर्लभ है. राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बौद्ध सर्किट का पर्यटन विकास करा रही है. प्रदेश की जनता को मल्टीमॉडल साझा, स्वच्छ, सुरक्षित तथा सस्ती परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से प्रदेश सरकार एक आकर्षक इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चरिंग नीति लाई है.
वर्चुअल संवाद के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.