लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाइकिंग क्वीन टीम को तिरंगा लहराकर रवाना किया. दरअसल गुजरात की तीन महिलाएं भारत से लंदन तक 25 देशों की यात्रा पर निकली हैं. इस यात्रा के दौरान ‘बाइकिंग क्वींस’ कई सरकारी अधिकारियों और विभिन्न देशों के गणमान्य लोगों से भी मिलेंगी.
25 देशों की यात्रा पर निकलीं 3 बाइकिंग क्वींस...
- बाइकिंग क्वींस को मुख्यमंत्री योगी ने कालिदास आवास से तिरंगा झंडा लहराकर रवाना किया.
- 25 देशों की यात्रा पर निकली हैं, गुजरात की रहने वाली तीन बाइकिंग क्वींस.
- यात्रा के दौरान ‘बाइकिंग क्वींस’ विभिन्न देशों के गणमान्य लोगों से भी मिलेंगी.
- नारी गौरव की थीम पर बाइकिंग क्वीन कर रही हैं, 25 देशों की यात्रा.
- देशों की यात्रा के दौरान भारतीय परिवार और बाइकिंग कम्युनिटी से भी मिलेंगीं बाइकिंग क्वींस.