ETV Bharat / state

आगरा और मिर्जापुर के पुलिस कप्तानों को सीएम योगी ने लगाई फटकार, मांगा स्पष्टीकरण - स्पष्टीकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा और मिर्जापुर के पुलिस कप्तानों को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. यह फटकार आइजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर पीड़ितों की शिकायत को ठीक से फीडिंग नहीं करने पर लगाई गई है.

etv bharat
सीएम योगी ने आगरा और मिर्जापुर के पुलिस कप्तानों से मांगा स्पष्टीकरण.
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 3:19 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आइजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर पीड़ितों की शिकायत ठीक से फीडिंग नहीं करने पर आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मिर्जापुर के पुलिस कप्तान से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है. दोनों को निर्देश दिया गया है कि आईजीआरएस के नोडल अधिकारी से प्राप्त स्पष्टीकरण को वह टिप्पणी सहित मुख्यमंत्री कार्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आईजीआरएस पोर्टल की रेंडम चेकिंग किए जाने से खुलासा हुआ कि पोर्टल पर शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र को ऐसे अपलोड किया जाता है, जिससे पीड़ित का मोबाइल नंबर न आ सके. इससे आइजीआरएस प्रभारी या फिर शासन से यदि कोई पीड़ित से सम्पर्क करना चाहे तो नहीं हो सकता. पीड़ित की संतुष्टि का पता नहीं लग सकता.

सीएम योगी ने पुलिस कप्तानों से मांगा स्पष्टीकरण.

आवेदक के मोबाइल नंबर को कर दिया जाता था गायब
मुख्यमंत्री कार्यालय में IGRS पोर्टल पर दोनों अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त शिकायतों की फीडिंग का रैंडम आधार पर परीक्षण किया गया. रेंडम रूप से परीक्षण में कमी पाए गए संदर्भों की सूची भी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है. पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के कार्यालय में अधिकांश प्रार्थना पत्रों को स्कैन करते हुए निचले हिस्से, जिसमें आवेदक का मोबाइल नंबर लिखा होता है, को काट दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी स्तर पर जानबूझकर मोबाइल नंबर फीड नहीं किए जा रहे हैं.

आवेदक के प्रार्थना पत्रों को स्कैन करते समय निचले हिस्से को काट दिया जा रहा है, जिससे आवेदक से पोर्टल पर फीडबैक प्राप्त न हो सके. मोबाइल नंबर फीड नहीं होने के कारण आवेदक न तो स्वयं फीडबैक दे पा रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय से हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदक को कॉल कर फीडबैक प्राप्त किया जाना संभव हो पा रहा है. इसके अतिरिक्त आवेदक को आइजीआरएस पोर्टल के एसएमएस के माध्यम से निस्तारण की सूचना भी नहीं प्राप्त हो पा रही है.

पुलिस महानिदेशक को सीएम योगी ने दिए निर्देश
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक को पुलिस के अन्य जिला कार्यालयों में आईजीआरएस पोर्टल पर प्रार्थना पत्रों की फील्डिंग में मोबाइल नंबर की फीडिंग व स्कैनिंग की स्थिति को चेक कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में गंभीर कमी व अनियमितता पाए जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रणदीप सुरजेवाला ने बताया गलत, मोदी सरकार पर साधा निशाना

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आइजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर पीड़ितों की शिकायत ठीक से फीडिंग नहीं करने पर आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और मिर्जापुर के पुलिस कप्तान से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देशित किया है. दोनों को निर्देश दिया गया है कि आईजीआरएस के नोडल अधिकारी से प्राप्त स्पष्टीकरण को वह टिप्पणी सहित मुख्यमंत्री कार्यालय को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आईजीआरएस पोर्टल की रेंडम चेकिंग किए जाने से खुलासा हुआ कि पोर्टल पर शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र को ऐसे अपलोड किया जाता है, जिससे पीड़ित का मोबाइल नंबर न आ सके. इससे आइजीआरएस प्रभारी या फिर शासन से यदि कोई पीड़ित से सम्पर्क करना चाहे तो नहीं हो सकता. पीड़ित की संतुष्टि का पता नहीं लग सकता.

सीएम योगी ने पुलिस कप्तानों से मांगा स्पष्टीकरण.

आवेदक के मोबाइल नंबर को कर दिया जाता था गायब
मुख्यमंत्री कार्यालय में IGRS पोर्टल पर दोनों अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त शिकायतों की फीडिंग का रैंडम आधार पर परीक्षण किया गया. रेंडम रूप से परीक्षण में कमी पाए गए संदर्भों की सूची भी संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है. पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के कार्यालय में अधिकांश प्रार्थना पत्रों को स्कैन करते हुए निचले हिस्से, जिसमें आवेदक का मोबाइल नंबर लिखा होता है, को काट दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी स्तर पर जानबूझकर मोबाइल नंबर फीड नहीं किए जा रहे हैं.

आवेदक के प्रार्थना पत्रों को स्कैन करते समय निचले हिस्से को काट दिया जा रहा है, जिससे आवेदक से पोर्टल पर फीडबैक प्राप्त न हो सके. मोबाइल नंबर फीड नहीं होने के कारण आवेदक न तो स्वयं फीडबैक दे पा रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री कार्यालय से हेल्पलाइन के माध्यम से आवेदक को कॉल कर फीडबैक प्राप्त किया जाना संभव हो पा रहा है. इसके अतिरिक्त आवेदक को आइजीआरएस पोर्टल के एसएमएस के माध्यम से निस्तारण की सूचना भी नहीं प्राप्त हो पा रही है.

पुलिस महानिदेशक को सीएम योगी ने दिए निर्देश
इसके अलावा पुलिस महानिदेशक को पुलिस के अन्य जिला कार्यालयों में आईजीआरएस पोर्टल पर प्रार्थना पत्रों की फील्डिंग में मोबाइल नंबर की फीडिंग व स्कैनिंग की स्थिति को चेक कराने के भी निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में गंभीर कमी व अनियमितता पाए जाने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को रणदीप सुरजेवाला ने बताया गलत, मोदी सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.